A
Hindi News खेल क्रिकेट IND W vs PAK W, CWG 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच आज करो या मरो का मुकाबला, कब, कहां और कैसे देखें LIVE STREAMING

IND W vs PAK W, CWG 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच आज करो या मरो का मुकाबला, कब, कहां और कैसे देखें LIVE STREAMING

IND W vs PAK W, CWG 2022: भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच आज ग्रुप ए का मुकाबला।

IND W vs PAK W, CWG 2022, commonwealth Games- India TV Hindi IND W vs PAK W, CWG 2022

Highlights

  • भारत को ऑस्ट्रेलिया से पहले मैच में मिली थी हार
  • पहली जीत की तलाश में हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया
  • पाकिस्तान के खिलाफ हर हाल में जीत जरूरी

IND W vs PAK W, CWG 2022: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स का आज तीसरा दिन है। भारत के लिहाज से दूसरा दिन काफी शानदार रहा। उसे वेटलिफ्टिंग में कुल चार पदक मिले। लेकिन आज यानी तीसरे दिन क्रिकेट के मैदान पर भारत को बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। दोनों टीमों को उनके पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

भारत को जहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली तो वहीं पाकिस्तान को बारबाडोस ने हराया। ऐसे में अब दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला बन गया है। दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर ग्रुप से दो टीमें क्वालीफाई करेंगी। ऐसे में टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यहां जीत जरूरी है। भारत को इस मैच के बाद बारबाडोस से खेलना है, ऐसे में वह पाकिस्तान को हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगा। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट से जुड़ी सारी अहम जानकारी...

कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच आज यानी 31 जुलाई (रविवार) को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा यह अहम मुकाबला?

दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम के तीन बजे होगा जबकि पहली गेंद साढ़े तीन बजे डाली जाएगी।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?

कॉमनवेल्थ गेम्स के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं, ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच को सोनी टेन या सोनी सिक्स चैनल पर देखा जा सकता है।

कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

कॉमनवेल्थ गेम्स के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें और रिकॉर्ड्स www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ सकते हैं।

टीम इस प्रकार हैं:

भारत:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, सभिनेनी मेघना, मेघना सिंह, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव

पाकिस्तान:
बिस्माह मरूफ (कप्तान), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, अनम अमीन, आयशा नसीम, ​​डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, इरम जावेद, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, तुबा हसन

Latest Cricket News