भारतीय महिला और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच खेले गए एकमात्र टी20 मुकाबले में मेजबान कीवी टीम ने 18 रन से मैच अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 137 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही थी और पहले विकेट यश्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच यश्तिका 26 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं शेफाली 14 गेंद में 13 रनों की पारी खेली। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 12 रन बनाकर उन्होंने भी पवेलियन का रुख कर लिया।
यह भी पढ़ें- खराब फॉर्म से छुटकारा पाने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलेंगे पुजारा, सौराष्ट्र की टीम में मिली जगह
हालांकि सब्भिनेनी मेघना 30 गेंद में 37 रनों की पारी खेलकर जरूर उम्मीद जगाई थी लेकिन उन्हें बांकी के बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका और भारत मेजबान टीम से 18 रन पीछे रह गई।
गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के लिए जेस केरो, अमेलिया केरो और हेले जेन्सेन ने दो-दो विकेट लिए जबकि ली ताहुहु और कप्तान सोफी डिवाइन को भी एक-एक विकेट मिला।
वहीं मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ओपनर बैटर सूजी बेट्स 34 गेंद में 36 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सोफी डिवाइन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। डिवाइन ने 23 गेंद में 31 रन बनाए। इसके अलावा ताहुहु ने 14 गेंद में 27 रनों का योगदान दिया जबकि मैडी ग्रीन ने 26 रन बनाए। मध्यक्रम की बल्लेबाजी में अमेलिया केरो ने भी 17 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- ODI Rankings: महिला वनडे रैंकिंग में मंधाना पांचवें स्थान पर पहुंची, मिताली दूसरे पर बरकरार
इस दौरान गेंदबाजी में भारत के लिए पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए जबकि राजेश्वरी गायकवाड ने भी एक विकेट लिए।
Latest Cricket News