भारत के पास आज क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका, जानें कब और कहां देख सकेंगे Live मैच
IND-W vs ENG-W: भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच आज अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
IND-W vs ENG-W: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में शैफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम इतिहास रचना चाहेगी। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराकर फाइनल पहुंची इंग्लैंड ती टीम को भारत हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा। इस मैच में भी भारतीय टीम अपने जीत के रथ को जारी रखते हुए वर्ल्ड कप अपमे नाम करना चाहेगी। इस मैच के शुरू होने से पहले, यहां जानें इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब।
- भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल कब होगा?
भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का फाइनल 29 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा।
- भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का फाइनल कहां खेला जाएगा?
भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का फाइनल पोटचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला जाएगा।
- भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल कब शुरू होगा?
भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल शाम 5:15 बजे (आईएसटी) से शुरू होगा। वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले शाम 4:45 बजे (IST) होगा।
- टीवी पर कहां देख सकेंगे भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल मैच?
भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में प्रसारित स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर किया जा रहा है। ऐसे में आप इस मैच को स्टार स्पोर्टस के अलग-अलग चैनल पर देख सकेंगे।
- भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?
भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आईसीसी की वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध होगी। वहीं आप लाइव मैच फैन कोड पर देख सकते हैं।
वर्ल्ड के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत महिला टी20 टीम: शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगाडी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव, हर्ली गाला, सोनिया मेंढिया, शबनम एमडी, फलक नाज , सोप्पाधंडी यशश्री
इंग्लैंड महिला टी20 टीम: ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, निआह फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), चारिस पावेली, रयान मैकडोनाल्ड गे, एलेक्सा स्टोनहाउस, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, सोफिया स्मेल, हन्ना बेकर, डेविना सारा टी पेरिन, मैडी ग्रेस वार्ड, एम्मा मार्लो, लिजी स्कॉट