सीरीज में बराबरी करने पर होंगी हरमनप्रीत सेना की निगाहें, जानें भारत में कहां देखें LIVE
IND W vs AUS W: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच 8 दिसंबर से ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।
India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया में एक तरफ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। वहीं भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी।
मेगन शूट ने हासिल किए थे पांच विकेट
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। टीम इंडिया सिर्फ 100 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर आसानी से टारगेट को चेज कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट ने सबसे ज्यादा विकेट लिए और भारतीय बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी।
दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव
पहले वनडे में भारत के लिए स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रेड्रिगेज, हरलीन देओल और ऋचा घोष अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं। रेणुका सिंह ने गेंदबाजी में जरूर 3 विकेट हासिल किए। वहीं प्रिया मिश्रा ने दो विकेट अपने नाम किए। लेकिन इन दोनों प्लेयर्स को छोड़कर बाकी की गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रही। अब दूसरे वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं लाइव मुकाबला
भारत महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर आएगी। लाइव स्टीमिंग का आन्नद लेने के लिए फैंस को अपने फोन में हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वाड:
प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, रेणुका ठाकुर सिंह, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तेजल हसब्निस, उमा छेत्री।
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: रोहित शर्मा के इस फैसले पर उठने लगे सवाल, अब हो रहे बुरी तरह फ्लॉप
35 साल के तेज गेंदबाज ने रच दिया महाकीर्तिमान, साल 1966 के बाद पहली बार हुआ बड़ा करिश्मा