IND W vs AUS W: हरमनप्रीत कौर की एक गलती टीम इंडिया पर पड़ी भारी, स्मृति मंधाना ने भी पकड़ लिया सिर
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हरमनप्रीत कौर का विकेट देख स्मृति मंधाना भी हैरान हो गईं।
INDW vs AUSW: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ गई। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में टीम इंडिया के लिए कप्तानी पारी तो खेली लेकिन टीम को जीत के करीब पहुंचाकर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। अब उनकी एक गलती टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है। दरअसल टीम इंडिया ने 28 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। वहां से उन्होंने पारी को संभाला। लेकिन जब भारतीय टीम अपने टारगेट से 40 रन दूर थी तब वह रन आउट हो गई।
हरमनप्रीत के विकेट के बाद स्मृति मंधाना का रिएक्शन
हरमनप्रीत कौर इस मैच में रन आउट का शिकार हो गई। आपको बता दे कि अच्छी बल्लेबाजी कर रही हरमनप्रीत का बल्ला क्रीज पर ही फंस गया और उन्हें रन आउट होना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस तरह से आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठी स्मृति मंधाना ने भी अपना सिर पकड़ लिया। कप्तान कौर की इस गलती के कारण भारत को भारी नुकसान का समना करना पड़ रहा है।
दो रनआउट ने तोड़ा करोड़ों दिल
सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हरमनप्रीत कौर का रनआउट सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। हरमनप्रीत कौर के विकेट ने फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी। साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी भी कुछ इसी तरह रनआउट हो गए थे जिसके बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में सिर पकड़कर बैठ गए थे। ऐसा ही कुछ इस मैच में भी हुआ। अब लोग सोशल मीडिया पर हरमनप्रीत कौर के रनआउट को धोनी के रनआउट से तुलना कर रहे हैं। लोगो का कहना है कि इन दोनों रनआउट ने करोड़ों लोगों का दिल तोड़ दिया है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़े
-
INDW vs AUSW: भारत ने गंवाया जीता हुआ मैच, ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने दिलाई 2017 की याद
-
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना ICC नॉकआउट में फिर हुईं फ्लॉप, सोशल मीडिया पर होने लगीं ट्रोल