A
Hindi News खेल क्रिकेट अपने रनआउट को लेकर हरमनप्रीत कौर ने क्यों कही ये बात, जानें कप्तान का पहला रिएक्शन

अपने रनआउट को लेकर हरमनप्रीत कौर ने क्यों कही ये बात, जानें कप्तान का पहला रिएक्शन

IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में अपने रनआउट को लेकर हरमनप्रीत कौर ने बड़ी बात कह दी है।

Harmanpreet Kaur- India TV Hindi Image Source : TWITTER/GETTY हरमनप्रीत कौर

IND W vs AUS W: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने एक बार फिर से जीता हुआ मैच गंवा दिया। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारत को जीत की दहलीज तक पंहुचा ही दिया था तब ही वह रनआउट का शिकार हो गई। इस मैच में हरमनप्रीत कौर का रनआउट सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। कप्तान कौर के विकेट से पहले तक यह मैच टीम इंडिया के हाथों में थी। लेकिन अचानक से यह मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों में चला गया और भारत को हार का सामना करना पड़ा। 

क्या बोलीं कप्तान कौर

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरूवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के लिए अपने रन आउट होने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। हरमनप्रीत के लिए इस हार के बाद अपने आंसुओं को रोकना मुश्किल था। इस नॉकआउट मैच से पहले उन्हें तेज बुखार था लेकिन उन्होंने मैच में खेलने का फैसला किया और अर्धशतक जड़ा। लेकिन उनका रन आउट होना मैच का रूख बदलने वाला रहा। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली महसूस नहीं कर सकती। जेमिमा रोड्रिग्स के साथ हुई साझेदारी से हम लय में आ गए थे।’’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इसके बाद हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। जिस तरह से मैं रन आउट हुई इससे ज्यादा कुछ दुर्भाग्याशाली नहीं हो सकता।’’ हरमनप्रीत ने जेमिमा को उनके दमदार प्रदर्शन का श्रेय देते हुए कहा, ‘‘इस तरह का प्रयास करना और मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने से हम खुश हैं। हम आखिरी गेंद तक चुनौती देना चाहते थे।’’

कौर के विकेट का धोनी कनेक्शन

इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों पर 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी लगाया। हरमनप्रीत कौर का इस मैच में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा था। लेकिन वह इस मैच में खेली और फैंस को उनकी इस पारी पर गर्व भी है। हरमनप्रीत कौर के विकेट ने हर फैन को साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में धोनी के रनआउट की याद दिला दी। इन दोनों मैच में कई समानता थी। धोनी भी 7 नंबर की जर्सी पहनते थे और कौर भी 7 नंबर की जर्सी पहनती हैं।

INDW vs AUSW: भारत ने गंवाया जीता हुआ मैच, ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने दिलाई 2017 की याद

INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना ICC नॉकआउट में फिर हुईं फ्लॉप, सोशल मीडिया पर होने लगीं ट्रोल

Latest Cricket News