A
Hindi News खेल क्रिकेट IND W vs AUS W: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, जानें कब, कैसे और कहां देख सकेंगे Live मैच

IND W vs AUS W: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, जानें कब, कैसे और कहां देख सकेंगे Live मैच

IND W vs AUS 3rd T20: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच तीसरा टी20 मैच आज खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है।

IND W vs AUS W- India TV Hindi Image Source : GETTY IND W vs AUS W

India Women vs Australia Women Team: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन इसके बाद दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने दमदार वापसी और मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया और इस तरह से सीरीज भी 1-1 से बराबर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गर्थ ने कमाल का खेल दिखाया था। अब सीरीज का डिसाइडर मैच आज (9 जनवरी)  खेल जाएगा। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। 

भारतीय टीम के पास है सीरीज जीतने का मौका 

भारत ने अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलियाई महिला के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीती है। लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के पास आज चांस है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और तितास साधू ने कमाल का खेल दिखाया है। शेफाली ने 64 रन और मंधाना ने 54 रन बनाए। वहीं तितास साधू ने चार विकेट चटकाए। इन प्लेयर्स को तीसरे टी20 मैच में भी अच्छा करना होगा। तभी टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस ऐतिहासिक मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से जुड़ी अहम जानकारियां
  • भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

  • भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच कब खेला होगा?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच मंगलवार 9 जनवरी को खेला जाएगा।

  • भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीम कैसे करें?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा T20I मैच JioCinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। 

  • भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच किस समय शुरू होगा?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा। वहीं मैच का टॉस 6.30 बजे से होगा। 

  • भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच टीवी पर कैसे देखें?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। 

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड: 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि। 

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, हीथर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।

यह भी पढ़ें: 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शमी को दिया अर्जुन अवॉर्ड, वर्ल्ड कप में लिए थे इतने विकेट

T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना चाहता है सुपर किंग्स का ये खिलाड़ी, कहा- हम देखेंगे कि आगे...

Latest Cricket News