IND Vs ZIM ODI Series : टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही वन डे सीरीज का पहला मैच जीत लिया है। भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को दस विकेट से पटकनी दी और मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उसके बाद बल्लेबाजी में भी कमाल किया। तीन मैचों की सीरीज में अब टीम इंडिया की लीड हो गई है। सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। इस बीच टीम इंडिया ने भले पहला मैच जीत लिया हो, लेकिन उसके सामने एक बहुत बड़ा सवाल है, जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला है। बचे हुए दो मैचों में उसको लेकर तस्वीर कुछ साफ हो सकती है।
केएल राहुल की टीम में वापसी, लेकिन नहीं पता फार्म आया कि नहीं
सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिम्बाब्वे की पूरी टीम मिलकर केवल 189 रन ही बना सकी। भारत ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और कोई भी खिलाड़ी आउट नहीं हुआ। जहां एक ओर उप कप्तान शिखर धवन ने 113 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली, वहीं शुभमन गिल ने 72 गेंद पर 82 रन बनाए। दोनों खिलाड़ी नाबाद लौटे। यानी किसी और बल्लेबाज को मौका ही नहीं मिला। टीम के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में खुद ओपनिंग न कर, ये मौका शुभमन गिल को दिया। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने चार ओपनर्स को मौका दिया गया। शिखर धवन और शुभमन गिल खेले, वहीं ईशान किशन और केएल राहुल भी थे। किसी भी खिलाड़ी के आउट न होने के कारण न तो ईशान किशन की बल्लेबाजी आई और न ही केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आ पाए। इससे पता ही नहीं चल पाया कि नंबर तीन पर किसे बल्लेबाजी करनी है।
एशिया कप 2022 से पहले केएल राहुल के पास केवल दो मौके
केएल राहुल करीब छह महीने बाद टीम इंडिया में वापसी इस सीरीज से कर रहे हैं। लेकिन पहले मैच में उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की। खास बात ये भी है कि केएल राहुल इस सीरीज के बाद एशिया कप 2022 भी खेलेंगे, जो 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। अब टीम इंडिया के पास दो ही मैच बचे हैं, जहां केएल राहुल बल्लेबाजी कर ये पता करने की कोशिश करेंगे कि उनका फार्म कैसा है। ऐसे में हो सकता है कि दूसरे या फिर तीसरे मैच में केएल कुछ पहले बल्लेबाजी के लिए आएं। एशिया कप में टीम इंडिया का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान से है। जहां केएल राहुल को रोहित शर्मा को ओपनिंग का मौका मिलेगा। ऐसे में कम से कम एक दो मैच की प्रैक्टिस उनके लिए जरूरी है।
Koo AppDeepak-Axar aur Krishna ki zabardast bowling. Gill aur Dhawan ki badhiya ballebaazi. One sided match raha. Aaj ki #AakashVani mein review kal ke match ka. https://youtu.be/uRYY_9dAjIU View attached media content
-
Aakash Chopra (@cricketaakash) 19 Aug 2022
Latest Cricket News