A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ZIM : राष्ट्रगान के दौरान ईशान किशन के साथ हुई ऐसी घटना, VIDEO

IND vs ZIM : राष्ट्रगान के दौरान ईशान किशन के साथ हुई ऐसी घटना, VIDEO

IND vs ZIM : टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम में तीन विकेट कीपर खेलाए गए हैं। एक तो संजू सैमसन (Sanju Samson) दूसरे ईशान किशन (Ishan Kishan) और तीसरे खुद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) भी जरूरत पड़ने पर विकेट कीपिंग कर सकते हैं।

Ishan Kishan- India TV Hindi Image Source : PTI Ishan Kishan

Highlights

  • भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज से शुरू हो गई है वन डे सीरीज
  • केएल राहुल और शिखर धवन के टीम में होने के बाद भी ईशान किशन भी
  • आज के मैच में टॉस के बाद भारत और जिम्बाब्वे का राष्ट्रगान गाया गया

IND vs ZIM Ishan Kishan :  भारत और जिम्बाब्वे के बीच वन डे सीरीज आज से शुरू हो गई है। एक बार फिर टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है। वे लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। इस बीच आज कप्तान केएल राहुल मैदान आए और टॉस भी जीत लिया। आज पिच पर कुछ नमी थी और हवा भी चल रही थी, इसलिए कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के बाद जब दोनों देशों का राष्ट्रगान गाया जा रहा था, उसी दौरान जब भारत का राष्ट्रगान शुरू हुआ तो सभी खिलाड़ी सावधान की अवस्था में खड़े थे। तभी ईशान किशन के साथ एक घटना हो गई और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

ऐसा कुछ हुआ ईशान किशन के साथ 
दरअसल जब भारत का राष्ट्रगान चल रहा था, सभी खिलाड़ी सावधान होकर उसे गा रहे थे। तभी एक भंवरा आया और ईशान किशन के मुंह पर आकर लग गया। ईशान किशन को उसे अपने हाथ से हटाना पड़ा। इसका वीडियो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि भंवरे को हटाने के दौरान भी ईशान किशन राष्ट्रगान गाते रहे और समाप्त होने के बाद ही वे अपनी जगह से हिले। इसको लेकर ईशान किशन की काफी तारीफ भी हो रही है। आप यहां नीचे उसका वीडियो भी देख सकते हैं। 

टीम इंडिया में तीन विकेट कीपर और चार ओपनर
आज के मैच में अगर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम में तीन विकेट कीपर खेलाए गए हैं। एक तो संजू सैमसन, दूसरे ईशान किशन और  तीसरे खुद कप्तान केएल राहुल भी जरूरत पड़ने पर विकेट कीपिंग कर सकते हैं। हालांकि मैच जब शुरू हुआ तो कप्तान राहुल ने दस्ताने संजू सैमसन को थमाए हैं। वे अब तक अच्छी कीपिंग भी कर रहे हैं। वहीं भारतीय टीम में चार सलामी बल्लेबाज खेल रहे हैं। पहले तो कप्तान केएल राहुल और उपकप्तान शिखर धवन हैं। इसके अलावा ईशान किशन और शुभमन गिल को भी टीम में शामिल किया गया है। इस मैच से कप्तान राहुल और तेज गेंदबाज दीपक चाहर की वापसी हो रही है। दीपक चाहर ने अपने पहले ही मैच से लय पकड़ ली है और अब तक तीन विकेट अपने नाम कर लिए हैं। 

Latest Cricket News