IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मुकाबले में शिखर धवन और शुभमन गिल की सुपरहिट ओपनिंग जोड़ी टूट गई। ये जोड़ी टूटी क्योंकि कप्तान केएल राहुल को इंटरनेशल मैच में एशिया कप के लिए बल्लेबाजी अभ्यास की जरूरत थी। सीरीज के पिछले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत को 10 विकेट की जीत मिली थी। धवन और गिल की सलामी जोड़ी जीत दर्ज करने तक क्रीज पर डटे रहे थे जिस कारण राहुल को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। दूसरे मैच में कार्यवाहक कप्तान ने गिल को ओपनिंग से नीचे उतारकर अपने लिए जगह बनाई और सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
निजी फायदे के लिए टूटी धवन-गिल की सुपरहिट जोड़ी!
क्रिकेट टीम गेम है और शानदार जीत हासिल करना उसका एकमात्र लक्ष्य होता है। कप्तान समेत तमाम खिलाड़ी इसी लक्ष्य के लिए पसीना बहाते हैं पर हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए दूसरे मुकाबले में शायद ये लक्ष्य थोड़ा भटक गया। जबरदस्त फॉर्म में चल रही धवन-गिल की ओपनिंग पेयर को शायद कप्तान राहुल के निजी फायदे के लिए तोड़ दिया गया। मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब राहुल से बैटिंग लाइन अप में बदलाव की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, "मैं इस सीरीज में आया ताकि मुझे बल्लेबाजी का अभ्यास मिल सके लेकिन पिछले मैच में ये नहीं हो सका। आगे के टूर्नामेंट से पहले मेरे लिए बैटिंग करना जरूरी है।"
इन दोनों बल्लेबाजों ने बतौर सलामी जोड़ी पिछली चार पारियों में तीन बार शतकीय साझेदारियां की थी। धवन और गिल ने ओपनिंग करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज के पहले मैच में 119 रन की साझेदारी की थी। इसी सीरीज के दूसरे वनडे में 48 रन की साझेदारी की और तीसरे मुकाबले में दोनों ने मिलकर 113 रन जोड़े। जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी सीरीज के पहले मैच में इन दोनों ने मिलकर 192 रन की नाबाद साझेदारी की। ये वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सलामी जोड़ी की 11वीं सबसे बड़ी साझेदारी थी
- 119 – वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे
- 48 - वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे
- 113 - वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे
- 192* - जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे
धवन-गिल की सलामी साझेदारी को तोड़ने का दिखा साइड इफेक्ट
ये कमाल के आंकड़े हैं। इसके बावजूद एशिया कप के ड्रेस रिहर्सल के लिए लोकेश राहुल को इस मुकाबले में बतौर ओपनर उतारना दिक्कत पैदा करने वाला है। इस बदलाव का साइड इफेक्ट भी तुरंत देखने को मिला। शिखर के साथ राहुल ओपनिंग के लिए आए और इन दोनों के बीच सिर्फ पांच रन की सलामी साझेदारी हुई। वहीं पिछले कई मुकाबलों से चमक बिखेरने वाले गिल और धवन भी थोड़े फीके नजर आए। दोनों ने 33-33 रन बनाए।
Latest Cricket News