A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ZIM: सुरेश रैना की कप्तानी में टीम इंडिया को जिम्बाब्वे से मिली थी हार, जानें कैसा है बाकी भारतीय कप्तानों का रिकॉर्ड

IND vs ZIM: सुरेश रैना की कप्तानी में टीम इंडिया को जिम्बाब्वे से मिली थी हार, जानें कैसा है बाकी भारतीय कप्तानों का रिकॉर्ड

IND vs ZIM: सुरेश रैना की कप्तानी में 2010 में जिम्बाब्वे से हारी थी भारतीय टीम।

India vs Zimbabwe, ind vs zim, suresh raina, indian cricket team- India TV Hindi Image Source : GETTY India vs Zimbabwe

Highlights

  • सुरेश रैना त्रिकोणीय सीरीज में थे टीम इंडिया के कप्तान
  • जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली थी भारतीय टीम को हार

IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम छह साल के लंबे अंतराल के बाद जिम्बाब्वे के दौरे पर है। केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच आज यानी गुरुवार को पहला मुकाबला खेल रही है। भारतीय टीम की तरफ से अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जबकि सीनियर खिलाड़ियों को एशिया कप से पहले आराम दिया गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है और उससे क्लीन स्वीप की उम्मीदें हैं। लेकिन राहुल एंड कम्पनी किसी भी तरह से मेजबान टीम को हलके में नहीं लेना चाहेगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि जिम्बाब्वे की टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को वनडे सीरीज में हराया था। जिम्बाब्वे की टीम भले ही आमने-सामने के रिकॉर्ड में भारत से पीछे है लेकिन इस टीम ने पहले कई मौकों पर टीम इंडिया को भी हराया है। आइए एक नजर डालते हैं जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारतीय कप्तानों के प्रदर्शन पर…

कपिल-द्रविड़-विराट और धोनी का शानदार रिकॉर्ड

दिग्गज कपिल देव, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, एमएस धोनी और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम जिम्बाब्वे से कभी नहीं हारी है। कपिल देव की कप्तानी में भारत चार मैच खेला है और सभी में उसे जीत मिली है। वहीं द्रविड़ की कप्तानी में दो, रहाणे की कप्तानी में तीन, और विराट-धोनी की कप्तानी में क्रमश: पांच और चार मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है।

सुरेश रैना को नहीं मिली कभी जीत

सुरेश रैना की कप्तानी का रिकॉर्ड सबसे खराब है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैच खेली है और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि रैना ने त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। मई 2010 में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत, जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली गई थी। उस वक्त रैना की कप्तानी में टीम इंडिया पहले बुलावायो में छह और फिर हरारे में सात विकेट से हारी थी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में भारतीय कप्तानों का रिकॉर्ड

Image Source : IndiaTVIndian Captain record against zimbabwe in odi

 

Latest Cricket News