IND Vs ZIM ODI Series : भारत और जिम्बाब्वे के बीच वन डे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज खेला जा रहा है। टीम इंडिया अभी तक दो मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर चुकी है, अब तीसरा मैच जारी है। इस बीच आज कप्तान केएल राहुल ने फिर से टॉस जीता और इस बार पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आज संभावना जताई जा रही थी कि टीम इंडिया चुंकि दो मैच जीत चुकी है, इसलिए आखिरी मैच में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जो अभी तक बैंच पर बैठे थे, लेकिन ऐसा नहंी हुआ। टॉस के वक्त कप्तान राहुल ने बताया कि आज की टीम में केवल दो बदलाव किए गए हैं, दीपक चाहर और आवेश खान आज का मैच खेल रहे हैं, वहीं प्रसिद्ध और मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया गया है। यानी नए खिलाड़ियों को इस सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया है।
Image Source : ptiShahbaz Ahmad
वॉशिंगटन सुंदर की जगह शामिल किए गए थे शाहबाज अहमद
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया था, तब टीम में राहुल त्रिपाठी को भी शामिल किया गया था। संभावना जताई जा रही थी कि राहुल त्रिपाठी कम से कम इस सीरीज में तो टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर ही लेंगे, क्योंकि इससे पहले राहुल त्रिपाठी को आयरलैंड सीरीज के दौरान भी उन्हें चुना गया था, लेकिन एक भी मैच वे नहीं खेल पाए थे। पहले दो मैचों में उन्हें दो मैचों में वे प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन जब भारत ने दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया तो लगा कि अब आखिरी मैच में उन्हें मौका मिलेगा, लेकिन राहुल त्रिपाठी के लिए ये सीरीज भी बिना खेले ही निकल गई है। अब वे एशिया कप की टीम में भी शामिल नहीं हैं, लेकिन देखना होगा कि उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने यानी डेब्यू करने का मौका किसे मिलेगा।
Image Source : ptiRuturaj Gaikwad
तीन खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी ने खेला कम से कम एक मैच
सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई थी, उसमें से केवल तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को भी इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। सीरीज के लिए वॉशिंगटन सुंदर को भी चुना गया था, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही वे घायल हो गए और उन्हें बाहर होना पड़ा। इसके बाद ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया, वे समय पर जिम्बाब्वे पहुंच भी गए थे, लेकिन उन्हें भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल, शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
Latest Cricket News