A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ZIM: दूसरे वनडे में अगर भारत टॉस जीता तो बैटिंग-बॉलिंग में क्या चुनेंगे राहुल, फैसला अभी जान लीजिए

IND vs ZIM: दूसरे वनडे में अगर भारत टॉस जीता तो बैटिंग-बॉलिंग में क्या चुनेंगे राहुल, फैसला अभी जान लीजिए

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में टॉस भारतीय कप्तान केएल राहुल ने जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बस यही एक गलती थी जिसने भारतीय क्रिकेट के थिंक टैंक्स की प्लानिंग को खराब कर दिया।

Regis Chakabva and KL Rahul - India TV Hindi Image Source : GETTY Regis Chakabva and KL Rahul

Highlights

  • भारत-जिम्बाब्वे के बीच शनिवार को दूसरा वनडे मैच
  • पहले मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया
  • भारत 3 मैच की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे

IND vs ZIM: भारत ने 3 मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया। मुकाबले में शुरू से आखिर तक टीम इंडिया हर वक्त खेल के हर डिपार्टमेंट में जिम्बाब्वे पर हावी रही। पहले दीपक चाहर की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें सस्ते में समेटा और बाद में शिखर धवन और शुभमन गिल ने अपनी सधी हुई अर्धशतकीय पारियों से उनके तमाम मंसूबों पर पानी फेर दिया। टीम इंडिया ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मैच में मेजबानों को 10 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। लेकिन इस जबरदस्त जीत के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेलेक्टर्स की योजना भी अधूरी रह गई।

पहले वनडे में टॉस के फैसले से राहुल ने किया अपना नुकसान!

पिछले मैच में टॉस भारतीय कप्तान केएल राहुल ने जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बस यही एक गलती थी जिसने भारतीय क्रिकेट के थिंक टैंक्स की प्लानिंग को खराब कर दिया। राहुल के इस फैसले के चलते उन्हें क्रीज पर बल्ले से अपने स्किल, टेंपरामेंट और फिटनेस को जांचने का मौका नहीं मिला। पहले मैच में भारतीय टीम के सामने जीत के लिए सिर्फ 190 रन का लक्ष्य था जिसे शानदार फॉर्म में चल रही धवन-गिल की जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। और राहुल अपनी बारी का इंतजार करते रह गए।

राहुल के टॉस के बाद लिए फैसले से सेलेक्टर्स की योजना रही अधूरी

दरअसल जिम्बाब्वे दौरे के लिए जब टीम का सेलेक्शन हुआ था तब कप्तान शिखर धवन को बनाया गया था। टीम की रवानगी भी हो चुकी थी, राहुल जिसका हिस्सा तक नहीं थे। ठीक तभी, आईपीएल 2022 के बाद से इंजरी के चलते लगातार बाहर चल रहे केएल राहुल को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने मैच फिट घोषित कर दिया। बोर्ड ने उन्हें आनन फानन में जिम्बाब्वे टूर पर गई इंडियन स्क्वॉड में बतौर कप्तान शामिल किया और वे अगले ही दिन हरारे में लैंड कर गए। ये पूरी कवायद एशिया कप से पहले राहुल को मैच प्रैक्टिस दिलाने के लिए की गई पर पहले मैच में केएल को यही एक चीज मयस्सर नहीं हुई। अगर इसके लिए किसी एक शख्स को जिम्मेदार माना जा सकता है तो वे राहुल खुद हैं।

अगले मैच में टॉस जीते तो करेंगे बल्लेबाजी!

ऐसे में शनिवार 20 अगस्त को होने वाले सीरीज के दूसरे वनडे में भी अगर भारत टॉस जीतता है तो कोई शक नहीं कि कप्तान केएल राहुल पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेंगे। पिछले मैच में भले ही बाद में बल्लेबाजी करते हुए बड़ी जीत मिली हो पर उनको जिम्बाब्वे भेजे जाने के पीछे टीम को बड़ी जीत दिलाना एकमात्र मकसद नहीं है। एक हफ्ते में एशिया कप का आगाज हो रहा है। राहुल ने लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी नहीं की है। बल्ले से उनकी दूरी को खत्म करने के लिए बल्लेबाजों को भले ही सुबह मिलने वाली स्विंग से पैदा होने वाली मुश्किलों का सामना करना पड़े पर टीम मैनेजमेंट इस बार उन्हें बल्लेबाजी का मौका दिलाने से चूकेगी नहीं। इंटरनेशनल मैच है तो क्या हुआ, आखिर सवाल एशिया कप के लिए केएल राहुल के ड्रेस रिहर्सल का है।

Latest Cricket News