IND vs ZIM: भुवनेश्वर कुमार का T20I में कमाल, बुमराह को पछाड़ यह शानदार उपलब्धि की अपने नाम
भुवनेश्वर कुमार टी20 इंटरनेशनल में भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। अब वह इस फॉर्मेट में एक और उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।
IND vs ZIM: भारत के स्टार स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के आखिरी ग्रुप मैच में शानदार गेंदबाजी की और पहला ओवर मेडन निकालते हुए एक विकेट भी झटका। भुवी इसी के साथ अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने इस साल तीसरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच में पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया है।
भुवनेश्वर कुमार ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वेस्ले मेधेवेर को पहली गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया। साथ ही उन्होंने इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया। इस टूर्नामेंट में भुवी ने लगातार किफायती गेंदबाजी की है। शुरुआती ओवरों में बांग्लादेश के खिलाफ छोड़कर हर मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है। विश्व कप से पहले लगातार उनकी गेंदबाजी को लेकर सवाल उठ रहे थे। इस टूर्नामेंट में उन्हें विकेट जरूर सिर्फ 5 मिले लेकिन उन्होंने रन आसानी से नहीं दिए हैं।
- भुवनेश्वर कुमार (भारत)- 10
- जसप्रीत बुमराह (भारत)- 9
- गुलाम अहमदी (जर्मनी)- 8
- फ्रैंको सुबुगा (यूगांडा)- 8
- बिलाल खान (ओमान)- 6
- नुवान कुलासेकरा (श्रीलंका)- 6
- मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)- 6
- साद बिन जाफर (कनाडा)- 6
- मोहम्मद असलम (कुवैत)- 5
- हरभजन सिंह (भारत)- 5
- vs श्रीलंका, 24 फरवरी (लखनऊ)
- vs इंग्लैंड, 9 जुलाई (एजबेस्टन)
- vs जिम्बाब्वे, 6 नवंबर (मेलबर्न)
भारत के लीडिंग T20I विकेट टेकर हैं भुवी
भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो वह मौजूदा समय में भारत के सबसे सीनियर गेंदबाज हैं। साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की तरफ से 84 मैचों में सर्वाधिक 89 विकेट झटके हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जिन्होंने 69 मैचों में 85 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने 64वें टी20 मैच में तीन विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन 72 विकेट के साथ तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।