IND vs WI: पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी का डेब्यू करना हुआ पक्का, रोहित शर्मा देंगे मंजूरी!
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया 12 जुलाई से टेस्ट मुकाबला खेलने जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए कुछ खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया इस मुकाबले के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल की शुरुआत करने जा रही है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। भारतीय टीम इस मैच में जीत के साथ अपने नए अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। इसके अलावा टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। लेकिन इन खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसका इस सीरीज में डेब्यू करना लगभग पक्का हो गया है।
इस खिलाड़ी ने बना लिया डेब्यू का रास्ता
टीम इंडिया में इस बार कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। सेलेक्टर्स इस सीरीज के दौरान इन खिलाड़ियों को ट्राई करना चाह रहे हैं। यशस्वी जायसवाल भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। यशस्वी के अलावा रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन भी उन खिलाड़ियों के लिस्ट में है। लेकिन यशस्वी जायसवाल का डेब्यू करना अब लगभग पक्का हो गया है। वहीं उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को इंप्रस भी कर लिया है।
दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा XI और आर अश्विन XI के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। जहां रोहित शर्मा XI के लिए खेलते हुए यशस्वी जायसवाल ने 76 गेंद में 54 रन बनाए। लेकिन इस प्रक्टिस मैच में रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन फेल हो गए। आर अश्विन XI के लिए खेलते हुए रुतुराज गायकवाड़ 9 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ईशान किशन 50 गेंदों पर 26 रन ही बना सके।
इस खिलाड़ी की जगह लेंगे जायसवाल
यशस्वी जायसवाल को अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह टीम के लिए ओपन करते नजर आ सकते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए ओपन कर रहे हैं। शुभमन गिल मीडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जायसवाल ओपन करेंगे और टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा की जगह शुभमन गिल बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो स्थिति अभी यशस्वी जायसवाल के पक्ष में है।