IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली जीत के बावजूद आखिर क्यों खुश नहीं हैं कप्तान रोहित शर्मा
टीम इंडिया को मिली इस जीत के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा निराश नजर और श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में टीम की फील्डिंग में सुधार की बात कही है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 17 रन से जीत दर्ज कर भारत ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया को मिली इस जीत के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा निराश नजर और श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में टीम की फील्डिंग में सुधार की बात कही है। इसके अलावा रोहित ने गेंदबाजों के प्रदर्शन से प्रभावित नजर आए।
मुकाबले के बाद कप्तान रोहित ने कहा, ''इस टीम में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी है जो लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं। हम दोनों विभागों में अच्छा करना चाहते थे। हमारा मध्य क्रम काफी नया है इसलिए हम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। हम जानते हैं कि लक्ष्य का पीछा करने में हम एक मजबूत टीम हैं।''
यह भी पढ़ें- IND vs WI : ईशान और रुतुराज करेंगे ओपनिंग, टीम इंडिया में इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री
उन्होंने कहा, ''एक टीम के रूप में हम सभी खिलाड़ियों से जिस चीज़ की उम्मीद कर रहे थे, उन्होंने वैसा ही किया। वनडे सीरीज में भी मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने हमें मुश्किल से बाहर निकाला और मुझे इस बात पर गर्व हैं। वनडे सीरीज में मध्य क्रम का प्रदर्शन सकारात्मक पहलू रहा था। साथ ही मैं हमारी तेज गेंदबाजी से प्रभावित हुआ था।''
रोहित ने कहा, ''आज भी आपने देखा कि उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ आपके गेंदबाजों के सामने हमेशा एक चुनौती रहती है। मैं मानता हूं कि हमने पिछले दो मैचों में अच्छे ढंग से अपने लक्ष्य का बचाव किया। अगली सीरीज़ में हम बाहर बैठे खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे। टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हम अपने निर्णय लेंगे। मैं विपक्षी टीम के बारे में नहीं सोचूंगा। हमें अपनी फील्डिंग पर काम करना है और हम उस पर काम करेंगे।''
आपको बता दें कि आखिरी मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम किया। मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतक से निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 184 रन का स्कोर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें- IND vs WI: भारत के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज गंवाने के बाद छलका वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड का दर्द
वहीं भारत के द्वारा के दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 167 रन ही बना ही सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पूरन ने 47 गेंद में 61 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने भी बल्लेबाजी में अपना हाथ खोला और उन्होंने 21 गेंद में 3 छक्के और एक चौके की मदद 29 रनों की पारी खेली।