A
Hindi News खेल क्रिकेट हार्दिक की कप्तानी में पूरी तरह बदली टीम इंडिया, दो खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू

हार्दिक की कप्तानी में पूरी तरह बदली टीम इंडिया, दो खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला।

IND vs WI - India TV Hindi Image Source : GETTY IND vs WI

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ रही है। पहले मुकाबले में टॉस वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने जीता और टीम इंडिया को पहले फील्डिंग करनी है। पहले टी20 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम में दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है। 

इन दो खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया में दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। पहले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और दूसरे मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा। बता दें कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज दौरे के साथ ही डेब्यू किया है। टी नटराजन के बाद एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले मुकेश दूसरे खिलाड़ी हैं। वहीं तिलक को लगातार दो अच्छे आईपीएल सीजन के बाद टीम में जगह दी गई है।

संजू और ईशान को भी मिली जगह 

बता दें कि टीम इंडिया इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से ईशान किशन और संजू सैमसन दोनों खिलाड़ी खेल रहे हैं। बता दें कि ईशान इस मैच में शुभमन के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे, वहीं सैमसन 6 नंबर पर खेलने उतरेंगे। वहीं टीम इंडिया इस मैच में तीन स्पिनर्स के साथ उतरी है। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल तीनों स्पिनर इस मैच में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं।  

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

Latest Cricket News