A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में ये खिलाड़ी चमके, फिर भी मिली निराशा

भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में ये खिलाड़ी चमके, फिर भी मिली निराशा

टी20 सीरीज की ही बात करें तो वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। यहां तक कि सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी वेस्टइंडीज का ही था, वहीं सबसे ज्यादा रन भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने ही बनाए।

IND vs WI Series- India TV Hindi Image Source : PTI IND vs WI Series

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खत्म हो गई है। वेस्टइंडीज का लंबा दौरा भी अब खत्म हो गया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वन डे सीरीज खेली गई और उसके बाद टी20 सीरीज हुई। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई और टीम इंडिया ने उसे चारोखाने चित्त किया है। अगर टी20 सीरीज की ही बात करें तो वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। यहां तक कि सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी वेस्टइंडीज का ही था, वहीं सबसे ज्यादा रन भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने ही बनाए, लेकिन टीम के हाथ में निराशा के अलावा और कुछ नहीं आया। 

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा और विराट कोहली बराबरी पर, बाबर आजम छूटे पीछे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जो टी20 सीरीज खेली गई, उसमें सबसे ज्यादा रन वेसटइंडीज के निकोलस पूरन ने बनाए हैं। उन्होंने तीन मैचों में 184 रन बनाए और उनका औसत 61.33 का रहा। सीरीज के हर मैच में उन्होंने 50 रन से ज्यादा की पारी खेली। वेस्टइंडीज की टीम जो मैच लड़ाने में कामयाब रही, उसका श्रेय निकोलस पूरन को ही जाता है, लेकिन बाकी किसी भी बल्लेबाज का उन्हें सहयोग नहीं मिला। इसके बाद सबसे ज्यादा रन भारत के सूर्य कुमार यादव ने बनाए। सूर्य कुमार यादव ने सीरीज में 107 रन बनाए और उनका औसत 53.50 का रहा। इसके बाद तीसरे नंबर पर फिर वेस्टइंडीज के रोवमन पॉवेल रहे। जिन्होंने 95 रन बनाए और उनका औसत 47.50 का रहा। यानी टॉप 3 में दो तो वेस्टइंडीज के ही बल्लेबाज रहे और भारत का केवल एक। 

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को मिला नया फिनिशर, खेली अपने जीवन की बेहतरीन पारी, हार्दिक पांड्या पर संकट!

उधर अगर टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो वहां भी वेस्टइंडीज ने ही बाजी मारी है। सबसे ज्यादा विकेट रोस्टन चेज ने लिए हैं, उनके नाम छह विकेट हैं। उनका औसत 10 से कुछ ज्यादा का है। वहीं दूसरे नंबर पर हर्षल पटेल रहे, हर्षल पटेल ने तीन मैचों में पांच ​विकेट अपने नाम किए ओर उनका औसत 21 का रहा। तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रवि बिश्नाई रहे। उन्होंने सीरीज में तीन विकेट लिए और उनका औसत 25 से कुछ ज्यादा का रहा। इस तरह से यहां टॉप 3 में दो भारतीय और एक वेस्टइंडीज का गेंदबाज रहा। यानी वेस्टइंडीज की टीम ने खेल तो ठीक दिखाया, लेकिन आखिरी मौके पर चूक जाने के कारण टीम मैच अपने नाम नहीं कर सकी। 

Latest Cricket News