A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया में इन प्‍लेयर्स की लगी लॉटरी, रोहित शर्मा कप्‍तान, अब 2 उपकप्‍तान

टीम इंडिया में इन प्‍लेयर्स की लगी लॉटरी, रोहित शर्मा कप्‍तान, अब 2 उपकप्‍तान

IND vs WI Team India Squad : भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच टेस्‍ट सीरीज 12 जुुलाई से शुरू होनी है, इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।

Hardik Pandya Kuldeep Yadav Ishan Kishan - India TV Hindi Image Source : GETTY Hardik Pandya Kuldeep Yadav Ishan Kishan

IND vs WI Team India Squad : भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच होने वाली टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। सीरीज की शुरुआत टेस्‍ट से होगी, इसके बाद ओडीआई सीरीज और सबसे आखिरी में टी20 मैच होंगे, इसलिए फिलहाल टेस्‍ट और वनडे के लिए ही टीम की घोषणा की गई है। टी20 के लिए टीम में बाद में बताई जाएगी। इस बीच जहां कई प्‍लेयर्स की लॉटरी लग गई है, वहीं दिग्‍गज प्‍लेयर्स की छुट्टी भी कर दी गई है। इस बार भारतीय टीम में व्‍यापक स्‍तर पर फेरबदल किया गया है। 

टेस्‍ट में रोहित शर्मा संभालेंगे कमान, अजिंक्‍य रहाणे बनाए गए उपकप्‍तान 
वेस्‍टइंडीज जाने वाली टीम इंडिया की कमान फिर से रोहित शर्मा के ही हाथ में होगी। वे टेस्‍ट के अलावा वनडे में भी भारतीय टीम की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि पहले इस तरह की खबरें आ रही थीं कि रोहित शर्मा को वनडे सीरीज से रेस्‍ट दिया जा सकता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस बीच खास बात ये है कि रोहित शर्मा की कप्‍तानी में टेस्‍ट टीम का उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे को बनाया गया है। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिए जब टीम इंडिया इंग्‍लैंड के द ओवल में ऑस्‍ट्रेलिया से भिड़ रही थी, तब टीम का उपकप्‍तान कोई नहीं  था। अजिंक्‍य रहाणे को उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी देने से ये साफ हो गया है कि बीसीसीआई अजिंक्‍य रहाणे को लंबी रेस में मान रहा है। इस बीच वनडे टीम में उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। 

यशस्‍वी जायसवाल को मिल सकता है टेस्‍ट में डेब्‍यू करने का मौका 
वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्‍ट टीम इंडिया की बात की जाए इसमें पहली बार यशस्‍वी जायसवाल का नाम शामिल किया गया है। आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद ये करीब करीब पक्‍का माना जा रहा था कि यशस्‍वी जायसवाल को टेस्‍ट टीम में जगह मिलेगी। वहीं चेतेश्‍वर पुजारा का पत्‍ता एक बार फिर टेस्‍ट टीम से काट दिया गया है। यशस्‍वी जायवाल नंबर तीन या चार पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को भी टेस्‍ट टीम इंडिया में जगह मिली है। जहां नवदीप सैनी की लंबे समय बाद वापसी हुई है, वहीं जयदेव उनादकट अभी तक टेस्‍ट टीम में बने हुए हैं। उन्‍होंने लंबे समय बाद वापसी की है। टेस्‍ट टीम में मोहम्‍मद शमी का भी नाम नहीं है। माना जा रहा है कि उन्‍हें आराम दिया गया है। वे लगातार क्रिकेट खेल रहे थे, ऐसे में अब वे रेस्‍ट पर रहेंगे। टेस्‍ट टीम में रुतुराज गायकवाड को भी जगह मिली है। 

संजू सैमसन की वनडे टीम में वापसी, इशान किशन दूसरे विकेट कीपर 
टीम इंडिया के वनडे स्‍क्‍वॉड की बात की जाए तो संजू सैमसन की वापसी हो रही है। वहीं सूर्यकुमार यादव को भी इस टीम में जगह दी गई है। शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को भी टीम में लिया गया है। इस टीम में भी बहुत ज्‍यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इससे पहले जब टीम इंडिया ने वनडे सीरीज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, तब केएल राहुल खेल रहे थे, लेकिन इस बार वे इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं, इसलिए संजू सैमसन की जगह टीम में बनी है। इस बार की टीम में दो विकेट कीपर हैं, संजू सैमसन और ईशान किशन। माना जा रहा है कि इन्‍हीं दो में से किसी एक को रोहित शर्मा अपनी टीम में लेंगे। 

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकपतन), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी। 

भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्‍तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

Latest Cricket News