IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भिड़ रही है। टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत की प्लेइंग 11 में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
इस खिलाड़ी का हुआ डेब्यू
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में पहले वनडे के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का डेब्यू हुआ है। मुकेश ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था। इसके अलावा टीम इंडिया में पहले वनडे के लिए विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को शामिल किया गया है। जबकि पहले वनडे में संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को भी टीम में चुना गया है।
जडेजा और कुलदीप स्पिनर्स के रूप में टीम में
टीम में दो स्पिनर्स के तौर पर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है। वहीं मुकेश के अलावा टीम के तेज गेंदबाजी लाइन अप में उमरान मलिक और शार्दुल ठाकुर हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी टीम में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान/विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानजे, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडेन सील्स, गुडाकेश मोती
Latest Cricket News