IND vs WI T20: भारतीय टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां वह अभी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम को मेजबानों के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज में भारत के सीनियर खिलाड़ी और नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी। वहीं ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक भी इस टीम का हिस्सा होंगे। इस सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी जिसके तीन मुकाबले कैरेबियन लैंड में होंगे तो आखिरी दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें उनके साथ एयरपोर्ट पर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि टी20 सीरीज में कई खिलाड़ी मौजूदा वनडे स्क्वॉड के हैं। वहीं हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और हर्षल पटेल यहां टीम के साथ जुड़ेंगे आकर। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज दोनों 2-1 से अपने नाम की थी। मौजूदा वनडे सीरीज पर भी भारत पहले दो मैच जीतकर कब्जा जमा चुका है।
क्या है भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल?
भारतीय टीम 29 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी। 7 अगस्त तक यह सीरीज खेली जाएगी। जिसके पहले तीन मैच वेस्टइंडीज में होंगे वहीं आखिरी दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। इससे पहले इसी साल फरवरी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को घरेलू टी20 सीरीज में 3-0 से मात देते हुए क्लीन स्वीप किया था।
Image Source : India Tvभारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल
क्या है टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड?
भारत की टीम शिखर धवन की कप्तानी में मौजूदा वनडे सीरीज खेल रही है। इस टीम के कुछ खिलाड़ी और कई सीनियर खिलाड़ियों का एक मिलाजुला दल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेगे। इस सीरीज के लिए टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो गई है।
Image Source : India TVवेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
Latest Cricket News