सिर्फ 85 रन बनाते ही सूर्यकुमार यादव बन जाएंगे नंबर 1 बल्लेबाज, अभी ये खिलाड़ी टॉप पर
सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट से सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कई अहम पारियां खेली है। अब वेस्टइंडीज दौर पर वह नंबर 1 बल्लेबाज बन सकते हैं।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लंबे समय के बाद इस महीने क्रिकेट से ब्रेक लिया है। खिलाड़ी जुलाई में ब्रेक से वापसी करते हुए वेस्टइंडीज का दौरा करेंगे। इस दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन टी20 टीम की घोषणा होनी अभी बाकि है। माना जा रहा है कि मुख्य चयनकर्ता की घोषणा के बाद इस टीम का ऐलान किया जा सकता है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे टीम का हिस्सा हैं और उनका टी20 टीम में भी जगह बनाना लगभग तय है।
इस मामले में बन सकते हैं नंबर 1
सूर्यकुमार यादव को अभी भी 50 ओवर के फॉर्मेट में खुद को साबित करना बाकी है, लेकिन मुंबई के इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह पहले ही इस फॉर्मेट में भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं और 2023 में भी टीम के लिए टॉप रन-स्कोरर हैं। सूर्या ने अब तक छह मैचों में 152.57 के स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक और एक शतक उनके नाम है। लेकिन उन्हें अभी भी नंबर 1 बनने के लिए 85 रन चाहिए। वह फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर हैं और उन्हें इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने के लिए केवल 85 रनों की जरूरत है। न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन ने इस साल 11 टी20 मैचों में 148.94 की स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए हैं।
सूर्या के पास है मौका
इस साल वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसके कारण, कई टीमें टी20 नहीं खेल रही हैं और 50 ओवर के फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। इसके विपरीत, भारत अगस्त में 8 टी20 मैच खेलेगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त को खत्म होगी। दूसरी ओर, भारत 18 अगस्त से तीन टी20 मैचों के लिए आयरलैंड का दौरा करेगा। सूर्यकुमार यादव का इन मैचों में खेलना तय माना जा रहा है। ऐसे में सूर्या 8 मैच खेलेंगे और वह सिर्फ 85 रन बनाते ही इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। सूर्या इस वक्त आईसीसी की टी20 में पहले स्थान पर हैं। साल 2022 मे उन्होंने इस फॉर्मेट में कमाल का क्रिकेट खेला था।