IND vs WI: शुभमन गिल के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, करियर की शुरुआत में ही हुआ ऐसा
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में शुभमन गिल बेहद खराब लय में नजर आए। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया को सीरीज भी 2-3 से गंवानी पड़ी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। शुभमन गिल इस पूरे सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि उन्होंने एक अर्धशतक लगाया। लेकिन उनके अलावा पूरे सीरीज उनका बल्ला खामोश नजर आया।
गिल ने नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
शुभमन गिल के लिए ये सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। उन्होंने इस सीरीज के पांच मैचों के दौरान सिर्फ 102 रन बनाए। गिल आज से कुछ ही दिन पहले आईपीएल में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन अचानक से उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है। गिल इस सीरीज में खेले गए पांच मुकाबलों में सिर्फ एक बार ही डबल डिजिट में रन बना पाए। वहीं चार मैचों में वह सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हो गए।
गिल ने इसी के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। गिल के अलावा ये शर्मनाक रिकॉर्ड भारत के केएल राहुल ने नाम भी दर्ज है। उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था। गिल और राहुल इस लिस्ट में टीम इंडिया के लिए पहले स्थान पर हैं।
टीम इंडिया के बुरे संकेत
शुभमन गिल का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत नहीं है। भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। जहां शुभमन गिल टीम इंडिया के प्लान का मुख्य हिस्सा हैं। गिल का इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खेलना लगभग तय ही माना जा रहा है। गिल को जल्द से जल्द अपने पुराने फॉर्म को हासिल करना होगा। वरना टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के दौरान काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में फैंस और टीम मैनेजमेंट यही चाहेंगे कि गिल अपने फॉर्म में लौट आए।
यह भी पढ़ें
तिलक वर्मा ने पांच पारियों में सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा, इस खास लिस्ट में हुए शामिल
कप्तान हार्दिक पांड्या ने इन 2 खिलाड़ियों को नहीं दिया एक मौका, बेंच पर बैठकर कटी पूरी सीरीज