IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज की तीसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से मात दी। 5 मैचों की सीरीज में ये टीम इंडिया की पहली जीत थी और वेस्टइंडीज की टीम अभी भी इस सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया ने इस सीरीज में वापसी तो कर ली लेकिन इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि उन्हें सीरीज के चौथे मैच से बाहर किया जा सकता है।
इस बल्लेबाज पर लटकी तलवार
वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार अपने खराब प्रदर्शन के चलते शुभमन गिल को चौथे टी20 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों में वह सिर्फ 3, 7 और 6 रन ही बना पाए। इतना ही नहीं टेस्ट मैच की सीरीज की तीन पारियों में सिर्फ 45 रन बनाए थे। उसके बाद पहले और दूसरे वनडे मैच में भी उन्होंने सिर्फ 7 और 34 रनों का ही योगदान दिया। तीसरे वनडे में उनके बल्ले से जरूर 85 रन निकले। पूरे दौरे पर सिर्फ एक अच्छी पारी खेलने वाले गिल पर अब लगातार सवाल उठ रहे हैं और इस खिलाड़ी को चौथे टी20 में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इस गेंदबाज की जगह को भी खतरा
गिल के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन भी मौजूदा टी20 सीरीज में बेहद खराब रहा है। अर्शदीप ने इस सीरीज के तीसरे टी20 में 3 ओवर में 33 रन लुटा दिए। वहीं सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 31 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं दूसरे टी20 में उन्होंने 34 देकर 1 विकेट झटका। अर्शदीप का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा वहीं ये खिलाड़ी रन भी काफी लुटा रहा है। ऐसे में चौथे टी20 में उनकी जगह उमरान मलिक को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
Latest Cricket News