भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वन डे और तीन टी20 मैचों की सीरीज होनी है। इसके लिए भारतीय टीम के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम में एक बार फिर रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। दक्षिण अफ्रीका टूर से पहले रोहित शर्मा की पुरानी चोट उभर आई थी, इसलिए वे उस दौरे पर नहीं जा सके थे। अब ऐसा पहली बार होगा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान में उतरेंगे। इस बीच भारतीय टीम में इस बार भी कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा जिस नाम की हो रही है, वो हैं रवि बिश्नोई। रवि बिश्नोई पहली बार टीम इंडिया में शामिल किए हैं।
ब्रेट ली का मानना, टीम इंडिया में है 4-5 खिलाड़ी जो बन सकते हैं टेस्ट कप्तान
रवि बिश्नोई भले पहली बार टीम इंडिया में शामिल किए गए हों, लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए उनका नाम नया नहीं है। वे पिछले कई साल से आईपीएल खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। रवि बिश्नोई इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन जब रिटेंशन की बारी आई तो पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने साथ रखने का फैसला नहीं किया और जाने दिया। माना जा रहा था कि रवि बिश्नोई को रिलीज होने के बाद मेगा आक्शन में जाना पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि रवि बिश्नोई अहमदाबाद या फिर लखनऊ में से किसी टीम में जान सकते हैं, इसका कारण ये था कि रवि बिश्नोई से भी ज्यादा नामी और उनसे भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी रिलीज किए जा चुके थे। लेकिन आईपीएल टीम लखनऊ के मालिकान की नजर रवि बिश्नोई पर थी और लखनऊ की टीम ने उन्हें उन तीन खिलाड़ियों में शामिल किया है, जो मेगा आक्शन से पहले ही उनके साथ जुड़ गए हैं। लखनऊ की टीम से जुड़ने के साथ ही रवि बिश्नोई टीम इंडिया में भी शामिल हो गए हैं। अब देखना होगा कि रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम में जगह मिलती है या नहीं।
Latest Cricket News