टीम इंडिया में सेलेक्ट न होने पर सरफराज खान ने दिया पहला रिएक्शन, वीडियो हो गया वायरल
सरफराज खान को आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना नहीं गया। इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ी है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। इस सीरीज के लिए जब टीम का नाम सामने आया तब उसमें सरफराज खान का नाम शामिल नहीं था। इसे देख हर कोई हैरान हो गया। सरफराज खान को पिछले कई सीरीज से सेलेक्टर्स इग्नोर कर रहे हैं। इस बार भी उन्हें मौका नहीं दिया गया। सरफराज खान के फैंस इस बात से काफी नाराज हैं। टीम का ऐलान होने के बाद से ही फैंस सोशल मीडिया पर इस बारे में चर्चा कर रहे हैं। अब सरफराज खान का भी इसपर पहला रिएक्शन सामने आया है।
सरफराज खान ने किया रिएक्ट
सरफराज खान को आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में चुना नहीं गया। सेलेक्टर्स का ये फैसला काफी चौकाने वाला था। अब इस पर सरफराज खान ने रिएक्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है। सरफराज ने एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में सरफराज ने अपने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन की कुछ झलकियां डाली है। कहीं न कहीं सरफराज इस वीडियो के माधयम से सेलेक्टर्स को संदेश देना चाहते हैं। सरफराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस बार भी जारी रहा इंतजार
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले सीरीज के लिए जैसे ही टीम इंडिया का ऐलान किया गया, वैसे ही हर कोई हैरान हो गया जब सरफराज खान का नाम भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में नजर नहीं आया। सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई कि भला बीसीसीआई सरफराज खान को क्यों इग्नोर कर रही है। सरफराज खान के फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने 37 मैचों में 79.65 की औसत से 3505 रन बनाए हैं। लगभग 80 की औसत होने के बाद भी बीसीसीआई ने उन्हें मौका नहीं दिया।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।