IND vs WI Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज फिर से मैदान में उतरने जा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ आज दूसरा टी20 मैच खेला जान है। भारतीय टीम पहला मैच अपने नाम कर चुकी है और अब दूसरे मैच की बारी है। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि आज का मैच जीतकर सीरीज में बढ़त को और मजबूत किया जाएगा, सीरीज जीत की ओर एक और कदम बढ़ाया जाए, वहीं वेस्टइंडीज की टीम कोशिश करेगी की पलटवार कर उसे बराबर किया जाए। इस बीच आज के मैच में रोहित शर्मा की नजर एक बड़े कीर्तिमान पर होगी, जो काम आज तक कोई नहीं कर पाया, वो रोहित शर्मा आज के मैच में कर सकते हैं।
रोहित शर्मा ने बनाए हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
दरअसल रोहित शर्मा अब तक टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3443 रन बना चुके हैं। ये दुनिया के किसी भी बल्लेबाज की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने बनाए थे, लेकिन रोहित शर्मा ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है। आज के मैच में रोहित शर्मा अगर 57 रन और बना लेते हैं तो उनके कुल रन 3500 हो गए हैं। यानी वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा को इसके लिए ज्यादा कुछ करना भी नहीं है, केवल अर्धशतक से सात रन ज्यादा बनाने हैं। सीरीज के पहले मैच में भी रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया था, उनसे एक और इसी तरह की पारी की उम्मीद होगी।
सीरीज के पहले मैच में खेली थी अर्धशतकीय पारी
सीरीज के पहले मैच की बात करें तो उसमें रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 64 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत दी और आखिर में आकर दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन पारी खेली, यही कारण रहा कि भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 190 रनों का स्कोर बनाया, जिसे पार पाने में वेस्टइंडीज की टीम कभी भी मुकाबले में नजर नहीं आई। आज भी भारतीय फैंस कुछ इसी तरह के खेल टीम इंडिया से देखना चाहते होंगे, ताकि सीरीज में दो मैच जीतकर आगे बढ़ा जाए।
Latest Cricket News