A
Hindi News खेल क्रिकेट IND Vs WI : ऋषभ पंत की जगह लेने के लिए ये खिलाड़ी तैयार, खेलेगा मैच

IND Vs WI : ऋषभ पंत की जगह लेने के लिए ये खिलाड़ी तैयार, खेलेगा मैच

IND Vs WI : ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरहाजिरी में भारतीय टीम की ओर से विकेट कीपिंग कौन करेगा, ये बड़ा सवाल है।

Rishabh Pant and Rahul Dravid- India TV Hindi Image Source : PTI Rishabh Pant and Rahul Dravid

Highlights

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से शुरू हो रही है वन डे सीरीज
  • वन डे सीरीज के लिए ऋषभ पंत को दिया गया है रेस्ट, कौन करेगा कीपिंग
  • टीम इंडिया के लिए वन डे में ईशान किशन और संजू सैमसन किए गए शामिल

IND Vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा। इंग्लैंड के साथ वन डे सीरीज खेलने वाले कई खिलाड़ियों को वन डे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। यहां तक कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इतना ही नहीं वन डे सीरीज के लिए ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है। हालांकि भारत के स्क्वायड में संजू सैमसन और ईशान किशन को भी शामिल किया गया है। ऐसे में अब सवाल यही है कि वन डे में विकेट कीपर ऋषभ पंत की जिम्मेदारी कौन निभाएगा। 

वन डे सीरीज के लिए शिखर धवन को बनाया गया है कप्तान
भारतीय टीम की कमान वन डे सीरीज के लिए शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई है। शिखर धवन इससे पहले भी एक बार भारतीय टीम की कमान संभल चुके हैं, जब भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था। हालांकि तब कहा गया था कि ये भारत की बी टीम है, क्योंकि उस टीम में भी कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं थे। अब फिर से शिखर धवन के हाथों में टीम इंडिया को जिताने की जिम्मेदारी होगी। इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वन डे में ऋषभ पंत ने जिस तरह की शतकीय पारी खेली है, उससे साफ है कि ऋषभ पंत अब थोड़ा मेच्योर हो गए हैं और अपनी जिम्मेदाीर भी समझ रहे हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज में ऋषभ पंत की कमी टीम इंडिया को खल सकती है। 

ईशान किशन और संजू सैमसन में से एक को मिलेगी जिम्मेदारी
इस बीच ऋषभ पंत की गैरहाजिरी में भारतीय टीम की ओर से विकेट कीपिंग कौन करेगा, ये बड़ा सवाल है। वैसे तो ये बड़ा सवाल नहीं है, अगर ये टी20 होता, लेकिन ये वन डे सीरीज है और पूरे 50 ओवर तक विकेट के पीछे खड़े रहना और हर गेंद पर अलर्ट रहना आसान काम नहीं है। वैसे तो भारत के पास दो आप्शन हैं, संजू सैमसन और ईशान किशन। ये दोनों आईपीएल में अपनी अपनी टीम के लिए कीपिंग करते हैं, साथ ही टीम इंडिया के लिए भी बीच बीच में ये जिम्मेदारी निभाते हैं। अगर वेस्टइंडीज सीरीज के लिए विकेट कीपर की बात की जाए तो ये काम ईशान किशन संभाल सकते हैं। क्योंकि जब टीम इंडिया के कई दिग्गज सीरीज में नहीं खेल रहे हैं तो हो सकता है कि कप्तान शिखर धवन के साथ ईशान किशन ही ओपनिंग के लिए आएं। वैसे तो ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ भी हैं। अगर ईशान किशन टीम में विकेटकीपिंग करते हैं तो ऐसा नहीं है कि संजू सैमसन नहीं खेलेंगे, वे टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं। पहले मैच में कप्तान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं होने वाला। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए पूरी टीम इंडिया : शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह। 

Latest Cricket News