भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया 0-1 से पीछे चल रही है। दोनों टीमों के बीच आज दूसरा टी20 खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया है। आपको बता दें कि ये बदलाव इंजरी कारण किया गया है। जिसके कारण एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में मौका मिला है जिसे पिछले साल खेले गए एशिया कप के बाद ही टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था।
हार्दिक की कप्तानी में इस खिलाड़ी को मिला मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले को टीम इंडिया किसी भी कीमत पर जीतना चाहेगी। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इसी बीच हार्दिक पांड्या ने लंबे समय में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर चल रहे रवि बिश्नोई को आज खेलने का मौका दे दिया है। आपको बता दे कि उन्हें कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिला है। कुलदीप यादव इंजरी के कारण बाहर हुए हैं।
कुलदीप यादव को हुई इंजरी
कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे आज के मुकाबले में टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा है। नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान कुलदीप यादव चोटिल हो गए हैं। बीसीसीआई ने खुद इस बात की जानकारी दी है। कुलदीप की इंजरी कुछ खास गंभीर नहीं है, लेकिन आने वाले अहम मैचों को देखते हुए उन्हें रेस्ट पर रखने का फैसला लिया गया है। कुलदीप अपनी इंजरी से काफी जल्द ही वापसी कर लेंगे। फैंस भी यही चाह रहे होंगे कि कुलदीप जल्द से जल्द फिट हो जाए और मैदान पर जल्द नजर आए।
Latest Cricket News