IND vs WI ODI Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई के अंत में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे नियमित खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं शिखर धवन के करियर को एक और जीवनदान मिला है। धवन को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान तो रवींद्र जडेजा को उपकप्तान चुना गया है। इसके अलावा एक बार फिर भारत की व्हाइट बॉल टीम में शुभमन गिल का सेलेक्शन हुआ है और पहली बार रुतुराज गायकवाड़ को भी वनडे टीम में जगह मिली है।
आपको बता दें कि शिखर धवन अब भारत के लिए वनडे टीम का नियमित रूप से हिस्सा बन गए हैं। इसी साल साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वह एकदिवसीय मुकाबले खेलते नजर आए थे। पिछले साल श्रीलंका दौरे पर उन्हें वनडे और टी20 टीम की कप्तानी भी सौंपी गई थी। अब एक बार फिर वह वेस्टइंडीज सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे। धवन की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी।
क्या है वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल?
भारतीय टीम 7 से 17 जुलाई तक इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 व वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद 22 जुलाई से 7 अगस्त तक टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले 22, 24 और 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले जाएंगे।
Image Source : India TVभारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज का शेड्यूल
इसके बाद टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को ट्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा। इसके बाद 2 अगस्त और 3 अगस्त को सेंट किट्स के वार्नर पार्क में दूसरा और तीसरा टी20 मैच होगा। फिर आखिरी दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में 6 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे।
Image Source : India TVवेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए धवन को मिली कप्तानी
वनडे सीरीज के लिए यह है भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
Latest Cricket News