बाबा बागेश्वर के धाम जाते ही चमक गई कुलदीप यादव की किस्मत? अगले मैच में कर दिया कमाल
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में 4 अहम विकेट झटके।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की जीत में स्पिन गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की फिरकी में कैरेबियाई बल्लेबाजों को इस मुकाबले में काफी परेशान किया। कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। कुलदीप यादव ने इस मैच में 3 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 4 अहम विकेट झटके। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इससे पहले कुलदीप यादव का ये फॉर्म टीम इंडिया और उनके लिए एक अच्छे संकेत हैं।
काम आया बागेश्वर धाम का आशीर्वाद!
टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि कुलदीप यादव इस दौरे पर जाने से पहले बागेश्वर धाम गए थे। जहां वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी मिले थे। आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं करने के बाद भी कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुना गया। इसके बाद वह बागेश्वर धाम पहुंचे और फिर वेस्टइंडीज के दौरे के लिए रवाना हुए। जहां वह अपने शानदार फॉर्म में लौट गए हैं। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के खिलाड़ी का झुकाव धार्मिक आस्थाओं की तरफ बढ़ा है। यही कारण है कि भारतीय खिलाड़ी कई बार मंदीरों में नजर आ जाते हैं। पिछले दिनों विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ी भारत के प्रसिद्ध मंदीरों में नजर आ चुके हैं।
कैसा रहा भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच का हाल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के बारे में बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में 114 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 23वें ओवर में इस टारगेट को चेज कर मैच अपने नाम कर लिया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा। दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की निगाहें जीत पर होगी, ताकि वे इस सीरीज को भी 2-0 से अपने नाम कर सके।