भारत के खिलाफ जारी के तीन वनडे मैचों की सीरीज के के पहले में मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पोलार्ड वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए दूसरे सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वनडे क्रिकेट में यह 15वां मौका था जब पोलार्ड बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटे हैं।
पोलार्ड 19वें ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंस गए और अपनी पारी की पहली गेंद पर वह बोल्ड गए।
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता हुआ निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग
वहीं वनडे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल कैरेबियाई टीम के लिए खेलते हुए वनडे में 24 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। वहीं पी सिमंस, ब्रायन लारा और ड्वेन स्मिथ वनडे फॉर्मेट में बल्लेबाजी के दौरान कुल 14 बार शून्य पर आउट हुए हैं।
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और महज 13 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया।
यह भी पढ़ें- क्रिकेटरों की अगुआई में खेल जगत ने दी महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
वेस्टइंडीज का पहला विकेट शाई होप के रूप में गिरा जिन्होंने 10 गेंद में सिर्फ 8 रन बनाए। इसके बाद ब्रैंडन किंग 26 रन गेंद में 3 रन बनाकर चलते बने। हालांकि डैरेन ब्रावो ने जरूर कुछ देर क्रीज पर टिकने की कोशिश लेकिन 18 रन के अपने निजी स्कोर पर वह युजवेंद्र चहल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
भारतीय गेंदबाजों के लगातार दमदार प्रदर्शन के आगे वेस्टइंडीज की टीम ने महज 79 रन के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे।
Latest Cricket News