IND vs WI: 12 दिन और छह मुकाबले, भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगी कड़ी टक्कर, एक क्लिक में जानें शेड्यूल-स्ट्रीमिंग-टाइमिंग
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच मौजूदा दौर पर खेले जाएंगे छह (आखिरी वनडे और पांच टी20) और मुकाबले।
Highlights
- भारत के पास वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त
- टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर
- वनडे सीरीज के बीद दोनों टीमें टी20 में करेंगी मुकाबला
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी सीमित ओवरों की श्रृंखला में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमोजूदगी में युवाओं से भरी भारतीय टीम ने शुरू के दोनों मैचों में रोमांचक जीत दर्ज की। शिखर धवन की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने दोनों वनडे मैच आखिरी ओवर में जीते। पहले मैच में जहां टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलाई तो वहीं दूसरे मैच में मिडिल ऑर्डर ने जिम्मेदारी उठाई और मैच को अपने नाम किया।
भारत आगे के मैचों में भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा, हालांकि उसके लिए आगे की राह इतनी आसान भी नहीं होगी। दोनों टीमों को अब 27 जुलाई से लेकर सात अगस्त तक, यानी 12 दिन में छह मुकाबले खेलने हैं, जिसमें एक वनडे और कुल पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी वनडे सीरीज एक ही मैदान पर खेली जा रही है, लेकिन टी20 सीरीज में सब कुछ बदल जाएगा। इस दौरान नए समय पर अलग-अलग मैदानों पर मैच खेले जाएंगे। इसमें दो मैच अमेरिका में भी होंगे। यानी दोनों टीमों के बीच अगले दो हफ्तों में फटाफट क्रिकेट के जोरदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं पूरे शेड्यूल, टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर जानकारी...
कब होंगे मुकाबले
दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला यानी आखिरी वनडे मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। यह मैच तय शुरुआती मुकाबलों की तरह भारतीय समयानुसार शाम के सात बजे शुरू होंगे। इसके बाद दोनों टीमें 29 जुलाई से सात अगस्त तक पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी। इनमें एक मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, दो मैच सेंट किट्स और आखिरी के दो मुकाबले फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। टी20 मैच रात के आठ बजे से शुरू होंगे।
तारीख | दिन | मैच | स्थान | समय |
27 जुलाई | बुधवार | तीसरा वनडे | पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद | रात 7 बजे |
29 जुलाई | शुक्रवार | पहला टी20 | ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद एंड टोबैगो | रात 8 बजे |
1 अगस्त | सोमवार | दूसरा टी20 | वॉर्नर पार्क, सेंट किट्स | रात 8 बजे |
2 अगस्त | मंगलवार | तीसरा टी20 | वॉर्नर पार्क, सेंट किट्स | रात 8 बजे |
6 अगस्त | शनिवार | चौथा टी20 | लॉडरहिल, फ्लोरिडा | रात 8 बजे |
7 अगस्त | रविवार | पांचवां टी20 | लॉडरहिल, फ्लोरिडा | रात 8 बजे |
कहां देख सकते हैं मुकाबले
भारत और वेस्टइंडीज के सभी मुकाबले टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर देखे जा सकते हैं। जबकि मैचों की लाइव एवं आनलाइन स्ट्रीमिंग फैन कोड (FANCODE) एप पर दिखेगी।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
* केएल राहुल और कुलदीप यादव का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर है।