T20 वर्ल्ड कप 2024 और वेस्टइंडीज टूर पर कप्तान नहीं होंगे रोहित? इस प्लेयर को मिलेगी जिम्मेदारी
T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर होना है। अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है।
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होना है। आईसीसी इस पर मुहर लगा चुका है। आईसीसी टूर्नामेंट्स में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। भारत की पिछली तीन टी20 सीरीज में रोहित ने हिस्सा नहीं लिया है। अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है।
क्या रोहित शर्मा नहीं होंगे कप्तान?
रोहित शर्मा की कप्तानी में भले ही मुंबई इंडियंस ने पांच आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की हों, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वह कप्तान के तौर पर उतने सफल नहीं हो पाए। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप 2022 के फाइनल में नहीं पहुंची थी। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया।
टीम इंडिया की हार का सिलसिला यहीं नहीं रूका। फिर रोहित की कप्तानी में ही भारत को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत को वनडे सीरीज में हार मिली। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से शिकस्त दी। इसके बाद कई पूर्व क्रिकेटर रोहित शर्मा की कप्तानी की आलोचना कर चुके हैं।
हार्दिक पांड्या हो सकते हैं कप्तान
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक टी20 फॉर्मेट में कप्तान के रूप में भारत के लिए ऑप्शन की कमी नहीं है। लेकिन अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या का कप्तान रहना लगभग तय है। हार्दिक को वेस्टइंडीज टूर पर भी कप्तान बनाए जाने की संभावना है। टी20 टीम में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जिसमें रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को जगह मिलनी पक्की है। टीम में ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी के साथ यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है।
ऐसा है कप्तानी का रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने 2022 की आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं, आईपीएल 2023 में गुजरात की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। वह गेंदबाजी में बेहतरीन तरीके से बदलाव करते हैं और DRS लेने के महारथी हो चुके हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक 11 टी20 मैच और 1 वनडे खेला है। उनकी कप्तानी में भारत को सिर्फ दो मैचों में हार मिली है।
इस प्लेयर की हो सकती वापसी
आईपीएल में 27 विकेट लेने वाले मोहित शर्मा भी टीम में वापसी कर सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट से बाहर किया जा चुका है और मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिए जाने की संभावना है।