A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs WI: भारत के प्लान पर उठे सवाल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

IND vs WI: भारत के प्लान पर उठे सवाल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने कई एक्सपेरिमेंट किए। जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : PTI भारतीय क्रिकेट टीम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। दिसंबर 2019 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को किसी वनडे मुकाबले में हराया है। लगातार 9 वनडे मुकाबलों में भारत के खिलाफ हार के बाद आखिरकार वेस्टइंडीज की टीम को जीत हासिल हो गई। इस मुकाबले में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक्सपेरिमेंट के तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया। उनकी जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को टीम में मौका दिया गया था। अब इन फैसलों पर भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं।

टीम इंडिया पर उठाए सवाल

भारत ने सीरीज के शुरुआती मैच में मेजबान टीम पर आसान जीत दर्ज की, दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ब्रिजटाउन में प्लेइंग 11 से बाहर रहे। राहुल द्रविड़ ने दूसरे वनडे में युवाओं और वर्ल्ड कप के इच्छुक खिलाड़ियों का ऑडिशन लिया। हालांकि, कप्तान रोहित और रन-मशीन कोहली को आराम देने का भारत का फैसला उल्टा पड़ गया और हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम छह विकेट से मैच हार गई। सुपरस्टार रोहित और कोहली के बिना, ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने नंबर 4 स्थान पर बल्लेबाजी की, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। अब इस पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ऑलराउंडर अक्षर के बारे में एक दिलचस्प बयान जारी किया है।

क्या बोले चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने कहा कि अक्षर पटेल को यहां नंबर 4 पर भेजा गया था - कैसे, क्यों, कब, कहां? मेरे मन में अक्षर के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है लेकिन अक्षर कभी भी नंबर 4 पर नहीं खेलेंगे। भारत के लिए खेलने की उनकी संभावनाएं क्या हैं वर्ल्ड कप या एशिया कप के नजरिए से नंबर 4? मैं उन्हें 50 ओवर के क्रिकेट में वहां खेलते हुए नहीं देखता। 

सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कार्यवाहक कप्तान पंड्या 14 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए। भारत 40.5 ओवर में 181 रन ही बना सका और रोहित के बिना टीम छह विकेट से मैच हार गई।

Latest Cricket News