IND vs WI, 3rd T20I LIVE STREAMING: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही भारत का वेस्टइंडीज का लंबा दौरा भी समाप्त हो जाएगा। भारत ने वनडे सीरीज जीतने के बाद टी20 सीरीज में भी जीत से शुरुआत किया था और पहला मैच अपने नाम किया था। हालांकि दूसरे मैच में उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार दो मुकाबले जीते और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई। रोहित शर्मा अब वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच भी जीतकर दौरे को समाप्त करना चाहेंगे। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट से जुड़ी सारी अहम जानकारी...
कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच आज यानी सात अगस्त (रविवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह अहम मुकाबला?
दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला भी फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा पांचवां मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज होने वाले पांचवें टी20 मैच में टॉस भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे होगा जबकि पहली गेंद रात 8:00 बजे डाली जाएगी।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का प्रसारण भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर होगा।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में फैन कोड डॉट कॉम पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें और रिकॉर्ड्स www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ सकते हैं।
टीम इस प्रकार हैं:
वेस्टइंडीज
निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप कप्तान), शमरह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, , भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
Latest Cricket News