IND vs WI 4th T20I Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम अभी 2-1 से सीरीज में आगे है। पहले मैच में भारत ने 68 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने मेहमानों को 5 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद तीसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए मेजबान टीम को 7 विकेट से हराया। यह तीनों मुकाबले कैरेबियाई सरजमीं पर खेले गए थे लेकिन आखिरी दो मुकाबले अब न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जा रहे हैं। चौथे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की नजरें सीरीज कब्जाने पर होंगी।
जानिए चौथे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी डिटेल्स:-
कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा T20I मैच?
यह मुकाबला 6 अगस्त 2022 दिन शनिवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
यह मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा चौथा टी20 मैच?
इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होगी। मैच का टॉस शाम 7.30 बजे होगा और पहली गेंद 8 बजे फेंकी जाएगी।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
यह मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर दोनों भाषा में प्रसारित होगा।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच इस सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं। वहीं मैच से जुड़े सभी ताजा अपडेट्स और स्कोरकार्ड के लिए आप https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रहे सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल , रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशान किशन।
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, शमार ब्रूक्स, रोमारियो शेफर्ड , हेडन वाल्श।
Latest Cricket News