IND vs WI 3rd t20i live updates : वेस्टइंडीज के लंबे भारत दौेर का आज आखिरी मैच है। तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डेंस में है। भारतीय टीम सीरीज के शुरुआती दो मैच जीत चुकी है और अब आखिरी मैच की बारी है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ओर रिषभ पंत को आज के मैच से आराम दिया गया है। इस बीच वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी और उसके बाद जो भी टारगेट मिलेगा, उसका पीछा वेस्टइंडीज की टीम करेगी। भारतीय टीम में आज चार बदलाव किए गए हैं। विराट कोहली, रिषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। श्रेयस अय्यर, रितुराज गायकवाड़, आवेश खान और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने ये भी बड़ा फैसला किया है कि आज के मैच में रितुराज गायकवाड़ और ईशान किशन पारी की शुरुआत करने के लिए उतरेंगे।
यह भी पढ़ें : 138 रन बनाकर ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ द सीरीज, RCB की कप्तानी का दावेदार
वेस्टइंडीज की टीम को अभी तक इस दौरे पर एक भी जीत नहीं मिली है। भारत ने पहले वेस्टइंडीज को तीन वन डे मैचों की सीरीज में बुरी तरह हराया, वहीं दोनों टी20 मैच जीतकर भी सीरीज में बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि आज का मैच जीतकर वेस्टइंडीज का पूरी तरह से सफाया किया जाए, वहीं वेस्टइंडीज कम से कम आखिरी मैच जीतकर वापस अपने देश लौटना चाहेगी।
यह भी पढ़ें : IND vs WI : टीम इंडिया में बदलाव पक्का, जानिए किसे मिल सकता है मौका
भारत की प्लेइंग इलेवन : ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन : काइल मेयर्स, शे होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रॉस्टन चेज, रोवमन पॉवेल, कायरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, फेबियन ऐलेन, हेडन वॉल्श, डॉमिनिक ड्रेक्स
Latest Cricket News