IND vs WI 3rd ODI Probable XI: टीम इंडिया को बुधवार को वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज का सामना करना है। सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम की नजरें इस मुकाबले में भी फतह हासिल कर कैरैबियाई टीम का क्लीन स्वीप करने पर होगी। सीरीज के पिछले दोनों मैच में टीम इंडिया ने खेल के हर डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन कर विंडीज को रोमांचक मुकाबलों में मात दी।
भारतीय टॉप ऑर्डर में एक बदलाव की संभव
कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के बीच दूसरे मुकाबले में बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी लेकिन पहले वनडे में इन दोनों के बीच 119 रन की जबरदस्त पार्टनरशिप हुई थी। पिछले मैच में सिर्फ 13 रन बनाने वाले धवन पहले मैच में सर्वाधिक 97 रन बनाए थे, जबकि गिल ने पहले मैच में 64 रन की तेजतर्रार पारी खेलने के बाद दूसरे मैच में 43 रन बनाए। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं। वे लगातार दो मुकाबलों में हाफ सेंचुरी लगाकर टीम के मजबूत स्तंभ बन चुके हैं। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन फॉर्म में नजर आए सूर्यकुमार यादव पहले मैच में 13 और दूसरे में सिर्फ 9 रन बना सके ऐसे में उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है।
मिडिल ऑर्डर में किसी बदलाव की संभावना नहीं
विंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पांचवें नंबर पर बैटिंग करने वाले संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतक लगाया जबकि छठे नंबर पर आकर दीपक हुड्डा ने 33 रन बनाए। पिछले मैच की जीत के हीरो रहे अक्षर पटेल ने सातवें नंबर पर आकर महज 35 गेंदों में 64 रन ठोककर भारत को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी। यानी मिडिल ऑर्डर में किसी बदलाव की कोई संभावना नहीं है।
बॉलिंग अटैक में हो सकते हैं 2 बदलाव
सीरीज के दूसरे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आए तेज गेंदबाज आवेश खान 6 ओवर में 54 रन लुटाकर भी खाली हाथ रहे। दूसरे मुकाबले में आवेश की जगह अर्शदीप को मौका दिया जा सकता है। आवेश के अलावा बाकी के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि मोहम्मद सिराज को भी विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 46 रन दिए जिससे टीम को मजबूती मिली। वहीं शार्दुल ठाकुर ने पहले मैच में 2 विकेट के बाद तीसरे में 3 विकेट अपने नाम किए, उनका खेलना तय है। हालांकि मौजूदा सीरीज में युजवेंद्र चहल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आईपीएल के बाद से लगातार क्रिकेट खेलने वाले इस स्पिनर को अगले मैच में आराम दिया जा सकता है। चहल की जगह बेंच पर बैठे अपनी बारी का इंतजार कर रहे रवि बिश्नोई कगो आराम दिया जा सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पेटल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
Latest Cricket News