IND vs WI 2nd Test: बारिश के कारण धुला 5वें दिन का खेल, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज
IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 1-0 से जीत लिया। दूसरा टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहा।
IND vs WI 2nd Test Day 5: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ पर खत्म हुआ है। मैच के 5वें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। चार दिन का खेल खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम 2 विकेट खोकर 76 रन बना चुकी है। वेस्टइंडीज की ओर से तेगनारायण चंद्रपॉल (24) और जर्मेन ब्लैकवुड (20) रन बनाकर क्रीज पर खड़े हुए हैं। इस मैच को जीतने के लिए जहां वेस्टइंडीज की टीम को 288 रनों की जरूरत थी, वहीं टीम इंडिया की कोशिश 8 विकेट लेने पर थीं। लेकिन बारिश रुकी नहीं और मैच पूरा नहीं हो पाया। पहला मैच पारी और 141 रनों से जीतने वाली टीम इंडिया ने इस सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया।
चौथे दिन तक क्या थी खेल की स्थिती?
बता दें कि पहली पारी में 183 रन की लीड लेने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी की बैटिंग शुरू की। दूसरी पारी में टीम 2 विकेट खोकर 181 रन बनाकर पारी घोषित की। भारत की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने हाफ सेंचुरी लगाईं। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम को दूसरी पारी खेलने का मौका दिया गया। यहां से दिन खत्म होने से पहले ही रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज की टीम को 2 झटके दे भी दिए।
इससे पहले चौथे दिन खेल आधे घंटे करीब पहले शुरू हुआ। भारत को पहले ओवर में ही मुकेश कुमार ने सफलता दिलाई और सेट बल्लेबाज एलिक एथानजे को बाहर का रास्ता दिखाया। फिर मोहम्मद सिराज की आंधी आई और उन्होंने एक घंटे के अंदर ही चार विकेट झटके और वेस्टइंडीज की टीम को 255 रन के स्कोर पर समेट दिया। सिराज के पांच विकेट की बदौलत भारत ने 183 रनों की लीड पहली पारी में ली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टैगेनारिन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल