IND vs WI 2nd Test day 4: रोमांचक हुआ दूसरा टेस्ट, टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 8 विकेट
IND vs WI 2nd Test day 4: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट का चौथा दिन रोमांचक मोड पर खत्म हुआ।
IND vs WI 2nd Test day 4: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ रही है। इस मुकाबले के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दिन के खत्म होने पर वेस्टइंडीज की टीम 2 विकेट खोकर 76 रन बना चुकी है। वेस्टइंडीज की ओर से तेगनारायण चंद्रपॉल (24) और जर्मेन ब्लैकवुड (20) रन बनाकर क्रीज पर खड़े हुए हैं। वेस्टइंडीज को अभी भी जीत के लिए इस मैच में 289 रनों की जरूरत है।
IND vs WI दूसरे टेस्ट का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
टीम इंडिया की पकड़ मजबूत
बता दें कि पहली पारी में 183 रन की लीड लेने के बाद टीम इंडिया दोबारा बल्लेबाजी करने आई। दूसरी पारी में टीम 2 विकेट खोकर 181 रन बनाकर पारी घोषित की। भारत की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने हाफ सेंचुरी लगाईं। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम को दूसरी पारी खेलने का मौका दिया गया और रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें 2 झटके दे भी दिए। इससे पहले चौथे दिन खेल आधे घंटे करीब पहले शुरू हुआ। भारत को पहले ओवर में ही मुकेश कुमार ने सफलता दिलाई और सेट बल्लेबाज एलिक एथानजे को बाहर का रास्ता दिखाया।
फिर मोहम्मद सिराज की आंधी आई और उन्होंने एक घंटे के अंदर ही चार विकेट झटके और वेस्टइंडीज की टीम को 255 रन के स्कोर पर समेट दिया। सिराज के पांच विकेट की बदौलत भारत ने 183 रनों की लीड पहली पारी में ली।
दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टैगेनारिन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल