A
Hindi News खेल क्रिकेट दूसरे टी20 में डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी? Playing 11 बना कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए सिरदर्द

दूसरे टी20 में डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी? Playing 11 बना कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए सिरदर्द

IND vs WI: भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहले टी20 मैच में बहुत खराब प्रदर्शन किया। इसी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा।

Hardik Pandya- India TV Hindi Image Source : GETTY Hardik Pandya

India vs West Indies 2nd T20: वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को पहले टी20 मैच में 4 रनों से हरा दिया। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव बेहतरीन बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। 

फ्लॉप रहे हैं ये दो खिलाड़ी

पहले टी20 मैच में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। सूर्या ने 21 रन और संजू ने 12 रनों की पारी खेली थी। ये दोनों बल्लेबाज उस समय आउट हुए थे, जब टीम इंडिया को रनों की सबसे ज्यादा जरूरत थी। अब कप्तान हार्दिक पांड्या के सामने दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा पेंच फंस गया है कि वह संजू और सूर्या में किसे प्लेइंग-11 से बाहर करें। 

प्लेइंग इलेवन को लेकर फंसा पेंच 

सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया था, लेकिन पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। पिछले चार टी20 मैचों से उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है, लेकिन सूर्यकुमार की गिनती टी20 क्रिकेट के बड़े बल्लेबाजों में होती है। ऐसे में उनका दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में उनका खेलना लगभग तय लग रहा है। उन्होंने टी20 क्रिकेट के 49 मैचों में 1696 रन बनाए हैं। 

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन संभाल रहे हैं। संजू सैमसन एक बल्लेबाज के तौर पर ही खेल रहे हैं और फिर भी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर पाए हैं। ऐसे में दूसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या संजू की जगह युवा यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं। संजू ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट के 18 मैचों में सिर्फ 313 रन ही बनाए हैं। 

इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका 

यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था। उन्होंने डेब्यू मैच में ही शतक ठोका था। इससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में खूब रन बनाए थे। उन्होंने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 625 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक शामिल था। अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में डेब्यू कर सकते हैं। 

Latest Cricket News