IND vs WI: पहले टेस्ट पर मंडराया बड़ा खतरा, पांच में से इतने दिन होगी बारिश
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले एक बुरी खबर सामने आई है। मैच में बारिश खेल बिगाड़ सकती है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है। दरअसल भारतीय टीम इस मुकाबले के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने नए साइकल की शुरुआत करने जा रही है। टीम इंडिया ऐसे में इस मुकाबले को जीतना चाहेगी। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
धुल सकता है पहला मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच में पहले टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत सामने नहीं आ रहे है। भारत को ये टेस्ट मैच जीतने की उम्मीद है, लेकन इन उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। दरअसल इस मुकाबले में बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ये मैच डोमेनिका में खेला जाएगा और मैच वाले पांच दिन मौसम का मिजाज कुछ अच्छा नहीं है। टेस्ट मैच के पांच दिनों में से तीन दिन बारिश के अनुमान है।
पिच का हाल
वेस्टइंडीज को तेज गेंदबाजों का स्वर्ग बने हुए काफी समय हो गया है। पिछले कई सालों से यहां पर तेज गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिल सकी है। इस सीरीज में भी जिन दो पिचों पर मैच खेले जाएंगे, वे दोनों पिच भी अपनी धीमी गति के लिए जाने जाते हैं। मौसम के लिहाज से टेस्ट के पहले, दूसरे और पांचवें दिन कुछ बारिश का अनुमान है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट
वेस्टइंडीज (पहला टेस्ट मैच) : क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डिसिल्वा, शेनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच और जोमेल वारिकन