IND vs WI, 1st T20 LIVE STREAMING: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया के नाम रही। रोहित शर्मा समेत कई अन्य सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत ने इस सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। शिखर धवन के नेतृत्व में भारतीय टीम ने तीनों मैच नें जीत हासिल की और मेजबान टीम का सूपड़ा साफ किया। लेकिन अब आज यानी 29 जुलाई से दोनों टीमें टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी।
पांच मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की कमान होगी जबकि सीनियर खिलाड़ियों की वापसी से टीम और मजबूत होगी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम भी हेटमायर जैसे खिलाड़ियों की वापसी से भारत के खिलाफ पलटवार करना चाहेगी। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट से जुड़ी सारी अहम जानकारी...
कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच आज यानी 29 जुलाई (शुक्रवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह अहम मुकाबला?
दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा पहला मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे होगा जबकि पहली गेंद रात 8 बजे डाली जाएगी।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का प्रसारण भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर होगा।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में फैन कोड डॉट कॉम पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें और रिकॉर्ड्स www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ सकते हैं।
टीम इस प्रकार हैं:
वेस्टइंडीज
निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप कप्तान), शमरह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, विस्फोटक बल्लेबाज की आठ महीने बाद वापसी
भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
* केएल राहुल का सीरीज में खेलना मुश्किल जबकि कुलदीप यादव का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर है।
Latest Cricket News