A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs WI 1st ODI : ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन, किसे बैठना पड़ेगा बाहर; किसकी होगी एंट्री

IND vs WI 1st ODI : ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन, किसे बैठना पड़ेगा बाहर; किसकी होगी एंट्री

IND vs WI ODI Series : टेस्‍ट सीरीज के बाद भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच वन डे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा।

Hardik Pandya Kuldeep Yadav Ishan Kishan - India TV Hindi Image Source : PTI हार्दिक पांड्या, इशान किशन, कुलदीप यादव

IND vs WI ODI Series : टीम इंडिया इस वक्‍त वेस्‍टइंडीज के दौरे पर है, इस लंबी सीरीज का पहला पड़ाव अब खत्‍म होने को है, दूसरे टेस्‍ट का आज आखिरी दिन है। लेकिन इस बीच भारतीय टीम के पास आराम करने का बहुत ज्‍यादा वक्‍त नहीं है। आज यानी 24 जुलाई को ये मुकाबला खत्‍म होगा और इसके बाद 27 तारीख को पहला वनडे खेला जाएगा। टेस्‍ट के बाद जहां कई बड़े खिलाड़ी वापस भारत लौट आएंगे, वहीं वनडे सीरीज के लिए कुछ नए खिलाड़ी वेस्‍टइंडीज पहुंच गए हैं, इस बीच उनकी तैयारी और प्रैक्टिस जारी है। लेकिन वनडे सीरीज में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन क्‍या होगी, ये सबसे अहम सवाल है। क्‍योंकि बीसीसीआई की सेलेक्‍शन कमेटी ने जो टीम चुनी है, वो काफी मजबूत नजर आ रही है, ऐसे में कप्‍तान और कोच किस प्‍लेइंग इलेवन के साथ मैदान में जाएंगे, ये देखना काफी दिलचस्‍प होगा। 

कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को मिल सकता है ओपनिंग का मौका 
टीम इंडिया की संभावित प्‍लेइंग इलेवन की बात की जाए तो साफ है कि कप्‍तान रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए आएंगे। लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा। इसके लिए तीन ऑप्‍शन हैं, क्‍या शुभमन गिल को मौका दिया जाएगा या फिर इशान किशन को खेलने का मौका मिलेगा। रुतुराज गायकवाड भी इस लिस्‍ट में शामिल है। वैसे तो इसका फैसला रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ करेंगे, लेकिन माना जा रहा है कि शुभमन गिल इसके लिए पहली च्‍वाइस होंगे। ऐसे में हो सकता है कि पहले मुकाबले में इशान किशन और रुतुराज गायकवाड को बाहर बैठना पड़े। इसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली का आना करीब करीब पक्‍का है। इसके बाद नंबर आएगा सूर्यकुमार यादव का। सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में पहला मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अब सवाल विकेट कीपर को लेकर है। टीम में दो विकेट कीपर बल्‍लेबाज हैं, संजू सैमसन और इशान किशन। अगर इशान किशन को बतौर ओपनर नहीं खेलाया जाता है तो फिर वे टीम में मिडल आर्डर में आकर खेलेंगे, इसकी संभावना काफी कम है। लेकिन संजू सैमसन मिडल आर्डर के ही बल्‍लेबाज हैं, इसलिए उन्‍हें मौका मिलने की संभावना ज्‍यादा नजर आ रही है। टीम के उपकप्‍तान हार्दिक पांड्या हैं, इसके बाद उनका नंबर आएगा। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को लेकर माना जा रहा है कि वे पहली च्‍वाइस होंगे। 

मोहम्‍मद सिराज पर होगा गेंदबाजी का भार, उमरान मलिक और कुलदीप यादव में से किसी एक को मिलेगा मौका 
अब सवाल गेंदबाजी का है। मोहम्‍मद शमी की गैरमौजूदगी में मोहम्‍मद सिराज पर गेंदबाजी का भार होगा। उनका साथ खुद उपकप्‍तान हार्दिक पांड्या और शार्दुल देते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं स्पिनर की जिम्‍मेदारी रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल के अलावा कुलदीप यादव पर रह सकती है। हालांकि कुलदीप यादव आखिरी इलेवन में होंगे या फिर उमरान मलिक, ये फैसला पिच को देखकर लिया जा सकता है। उमरान मलिक भी प्‍लेइंग इलेवन में शामिल होने के दावेदार हैं। अगर इस तरह की प्‍लेइंग इलेवन होती है तो फिर माना जाना चाहिए कि रुतुराज गायकवाड, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार को बाहर बैठना पड़ सकता है। कुलदीप यादव और उमरान मलिक में से एक को ही खेलने का मौका दिया जाएगा। लेकिन देखना होगा कि कप्‍तान और कोच किस इलेवन के साथ खेल के मैदान में उतरते हैं। 

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद सिराज, कुलदीप यादव। 

Latest Cricket News