IND vs WI: 115 चेज करने में टीम इंडिया ने खोए 5 विकेट, रोहित की सेना ने जीता पहला वनडे
IND vs WI: भारतीय टीम ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
India vs West Indies 1st ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज की भी शानदार शुरुआत की है। पहले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम मात्र 114 रनों पर सिमट गई। हालांकि टीम इंडिया ने भी इस टारगेट को चेज करने में अपने 5 विकेट खो दिए थे।
IND vs WI 1st ODI मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 4 विकेट हासिल किए। वहीं जडेजा भी 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट झटका। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन शाई होप ने बनाए। होप के बल्ले से 43 रन निकले।
टीम इंडिया ने गंवाए 5 विकेट
हालांकि 115 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने भी 5 विकेट खो दिए। ओपनिंग करने के लिए इस मैच में ईशान किशन के साथ शुभमन गिल को भेजा गया। शुभमन के बल्ले से सिर्फ 7 रन निकले। वहीं ईशान ने टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली। हालांकि ये खिलाड़ी भी अपना विकेट फेंककर आउट हुआ। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 19, हार्दिक पांड्या 5 और शार्दुल ठाकुर सिर्फ 1 रन बना पाए। अंत में कप्तान रोहित शर्मा ने 12 और रवींद्र जडेजा ने 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
नहीं बनाया 200 से ज्यादा का स्कोर
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन के मैदान पर तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक में ही जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने एक बार भी वेस्टइंडीज के किंग्सटन मैदान पर 200 से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया है। हालांकि आज वेस्टइंडीज की टीम ऐसा करने में नाकाम रही।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान/विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानजे, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडेन सील्स, गुडाकेश मोती