A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs UAE, U19 Asia Cup: टीम इंडिया ने यूएई को दी 10 विकेट से मात, सेमीफाइनल में पक्की की जगह

IND vs UAE, U19 Asia Cup: टीम इंडिया ने यूएई को दी 10 विकेट से मात, सेमीफाइनल में पक्की की जगह

IND vs UAE, U19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप में ग्रुप ए में भारतीय टीम का सामना आज मेजबान यूएई की टीम से था, जिसमें गेंदबाजों ने जहां पहले यूएई की टीम को 137 के स्कोर पर रोक दिया तो वहीं वैभव और आयुष की ओपनिंग जोड़ी ने 10 विकेट से जीत दिला दी।

IND vs UAE U19 Asia Cup Live Score- India TV Hindi Image Source : AP भारत बनाम यूएई अंडर 19 एशिया कप 2024 लाइव स्कोर

IND vs UAE, U19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम का सामना आज मेजबान यूएई से शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर था, जिसमें दोनों ही टीमों की नजरें सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करने पर थी। इस मैच में यूएई की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 44 ओवर्स में टीम 137 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते यूएई की टीम का एक भी प्लेयर अर्धशतक लगाने में भी कामयाब नहीं हो सका। भारत की तरफ से युद्धाजीत गुहा ने 3 जबकि चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की जोड़ी ने बिना किसी नुकसान के जीत दिलाकर वापस लौटे। वैभव के बल्ले से 76 जबकि आयुष के बल्ले से 67 रनों की पारी देखने को मिली।

यहां पर देखिए इस मैच का लाइव स्कोर

 

Latest Cricket News

Live updates : IND vs UAE, U19 Asia Cup Live Score Update

  • 2:59 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    वैभव और आयुष की जोड़ी ने दिलाई आसान जीत

    यूएई के खिलाफ एशिया कप अंडर 19 में ग्रुप ए के मुकाबले में भारतीय टीम ने 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की है, जिसमें 138 रनों का पीछा टीम इंडिया ने सिर्फ 16.1 ओवर्स में कर लिया। वैभव सूर्यवंशी ने जहां 76 रनों की पारी खेली तो वहीं आयुष म्हात्रे ने 67 रन बनाए। इस जीत के साथ टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है जहां पर वह 6 दिसंबर को अपना मुकाबला खेलेगी।

  • 2:41 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    12 ओवर्स में भारतीय टीम ने बनाए 102 रन

    भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ एशिया कप अंडर-19 ग्रुप मुकाबले में 138 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 12 ओवर्स का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के 102 रन बना लिए हैं, जिसमें आयुष और वैभव दोनों ही 51-15 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया को अब जीत के लिए सिर्फ 36 रन और चाहिए।

  • 2:32 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया ने 10 ओवर्स में 87 रन

    भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ मुकाबले में 138 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 10 ओवर्स में बिना किसी नुकसान 87 रन बना लिए हैं। आयुष 47 और वैभव 40 रन बनाकर खेल रहे हैं, अब जीत के लिए सिर्फ 51 रन और बनाने हैं।

  • 2:23 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम ने 7 ओवर्स में बनाए 51 रन

    आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की ओपनिंग जोड़ी ने टीम इंडिया को यूएई के खिलाफ 138 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत देने का काम किया है जिसमें दोनों ने मिलकर 7 ओवर्स में 55 रनों की साझेदारी कर दी है। आयुष 19 और वैभव 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 2:10 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    3 ओवर्स में भारत का स्कोर 24 रन

    भारतीय. टीम ने यूएई के खिलाफ तीन ओवर्स का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं, जिसमें वैभव सूर्यवंशी 20 और आयुष 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 2:01 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    आयुष और वैभव ओपनिंग में उतरे

    यूएई के खिलाफ एशिया कप अंडर 19 मैच में 138 रनों के टारगेट का पीछा करने भारत की तरफ से आयुष और वैभव की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतर आई है।

  • 1:38 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    यूएई ने भारत को दिया 138 रनों का टारगेट

    एशिया कप अंडर 19 में ग्रुप ए में शारजाह के मैदान पर यूएई के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें यूएई की पूरी टीम 44 ओवर्स में 137 के स्कोर पर सिमट गई। भारत की तरफ से गेंदबाजी में युद्धाजीत गुहा ने 3 जबकि चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट हासिल किए।

  • 1:12 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    124 के स्कोर पर लगा यूएई को 8वां झटका

    यूएई की टीम ने भारत के खिलाफ मुकाबले में अपना 8वां विकेट उद्दीश के रूप में गंवा दिया है, जो एक रन लेने के चक्कर में 16 के निजी स्कोर पर आयुष म्हात्रे के बेहतरीन थ्रो पर रन आउट हो गए।

  • 1:04 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    अयूबी को चेतन शर्मा ने किया बोल्ड

    यूएई ने 122 के स्कोर पर अपना 7वां विकेट नूपउल्लाह अयूबी के रूप में गंवा दिया है, जिसमें वह सिर्फ 9 रनों की पारी खेलने के बाद चेतन शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए।

  • 12:41 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    यूएई की टीम ने 107 के स्कोर पर गंवाया अपना छठा विकेट

    यूएई की टीम ने भारत के खिलाफ एशिया कप अंडर 19 के मुकाबले में 107 के स्कोर पर अपना छठा विकेट रेयान के रूप में गंवा दिया है, जिनको 35 के निजी स्कोर पर उन्हें आयुष म्हात्रे ने पवेलियन भेजा।

  • 12:30 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    28 ओवर्स में यूएई टीम का स्कोर 95 रन

    यूएई की टीम ने भारत के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप में ग्रुप ए के मुकाबले में 28 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। रेयान 25 और उद्दीश 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 12:04 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    यूएई की आधी टीम लौटे पवेलियन

    एशिया कप अंडर 19 में ग्रुप ए में भारत के खिलाफ मुकाबले में 72 के स्कोर पर अपनी आधी टीम को गंवा दिया है। भारत के लिए अभी तक इस मुकाबले में हार्दिक राज ने 2 विकेट हासिल किए हैं तो युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और केपी कार्तिकेय ने 1-1 विकेट हासिल किया है।

  • 11:41 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ईथान के रूप में यूएई ने गंवाया तीसरा विकेट

    यूएई की टीम को भारत के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप में 49 के स्कोर पर तीसरा झटका ईथान डीसूजा के रूप में लगा है जो 17 रनों की निजी पारी खेलने के बाद हार्दिक राज की गेंद पर आउट हो गए। अब बल्लेबाजी के लिए मुहम्मद रेयान खान आए हैं।

  • 11:23 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    यूएई की टीम ने 11 ओवर्स में बनाए 36 रन

    भारत के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप के मुकाबले में यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। डीसूजा 8 और अक्षत 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 11:01 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    यायीन राय बिना खाता खोले हुए आउट

    अंडर 19 एशिया कप में शारजाह के मैदान पर खेले जा रहे भारत और यूएई के बीच ग्रुप-ए के मुकाबले में यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा यायीन राय के रूप में गंवा दिया है। अब ईथान डीसूजा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं।

  • 10:55 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    आर्यन सक्सेना हुए बोल्ड

    यूएई की टीम को भारत के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में ग्रुप-ए के मुकाबले में 14 के स्कोर पर पहला झटका आर्यन सक्सेना के रूप में लगा है जो युधाजीत की गेंद पर बोल्ड होकर 9 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं। अब बल्लेबाजी के लिए यायीन राय आए हैं।

  • 10:50 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    4 ओवर्स में यूएई ने बनाए 10 रन

    यूएई की टीम ने भारत के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप ग्रुप ए के मुकाबले में 4 ओवर्स का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। अक्षत 4 और आर्यन 9 बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 10:36 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    पहले ओवर में यूएई ने बनाए एक रन

    भारत के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप ग्रुप ए के अपने तीसरे और आखिरी मुकाबले में यूएई टीम ने पहले ओवर का खेल खत्म होने पर एक रन बना लिए हैं। टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने आर्यन और अक्षत की जोड़ी मैदान पर उतरी है।

  • 10:32 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    यूएई टीम की प्लेइंग 11

    अक्षत राय, आर्यन सक्सेना, यायिन राय, एथन डिसूजा, मुहम्मद रेयान खान, अयान अफजल खान (कप्तान), नूरुल्लाह अयोबी, मुदित अग्रवाल (डब्ल्यू), उदीश सूरी, हर्ष देसाई, अली असगर शम्स।

  • 10:32 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम की प्लेइंग 11

    आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा।

  • 10:30 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    यूएई ने जीता टॉस पहले करेगी बल्लेबाजी

    एशिया कप अंडर 19 में भारतीय टीम का सामना शारजाह के मैदान पर आज मेजबान यूएई की टीम से हो रहा है। इस मुकाबले में यूएई की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लेगी।