IND vs SL: वर्ल्ड कप से पहले भारत को मिला बुमराह जैसा गेंदबाज! खुद विराट और रोहित ने मानी बात
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने रिकॉर्ड जीत दर्ज किया। इस जीत के साथ भारत को एक ऐसा गेंदबाज मिल गया है जो बुमराह की कमी को खलने नहीं देगा।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला तिरुवनन्तपुरम में खेला गया। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हरा दिया। भारत ने इस जीत के साथ मेहमान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया। भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो विराट कोहली रहे। उन्होंने 110 गेंदों पर 166 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जलवा रहा। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में सिराज दिन प्रतीदिन अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे हैं। उनकी तेज तरार गेंदबाजी के बदौलत भारत ने श्रीलंका को 73 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। सिराज ने 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिया। इस जीत के बाद हर कोई विराट की पारी से ज्यादा इस बात से खुश नजर आया कि वर्ल्ड कप से पहले सिराज का ऐसा फॉर्म भारतीय फैंस के लिए अच्छे संकते है। खुद विराट ने भी उनकी जमकर तारीफ की।
क्या बोले विराट और रोहित
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शानदार फॉर्म इस साल के आखिरी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए अच्छा संकेत है। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में सिराज पिछले एक साल से वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे जीतने के बाद कहा ,‘‘मोहम्मद शमी तो हैं ही लेकिन जिस तरह से सिराज खेल रहे हैं और नयी गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘उन्होंने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं जो पहले एक मसला था। वह हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करते हैं।’’
कप्तान ने की तारीफ
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘‘सिराज की गेंदबाज देखकर अच्छा लगा। वह बहुत प्रतिभाशाली हैं और पिछले कुछ साल से बहुत अच्छा खेल रहा हैं।’’ भारत ने श्रीलंका को सीरीज में 3-0 से हराया। रोहित ने कहा ,‘‘यह अच्छी सीरीज थी। हमने अच्छी गेंदबाजी की, विकेट लिए और बल्लेबाजों ने रन भी बनाए।’’ भारत को अब बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं। रोहित ने कहा ,‘‘हमें देखना होगा कि पिच कैसी है, उसी के हिसाब से टीम की रणनीति तय होगी। न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान को हराकर लौट रही है तो उसे हराना आसान नहीं होगा।’’ श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा,‘‘ यह निराशाजनक है। हमने ऐसे मैच की कल्पना नहीं की थी। हमें अच्छी शुरूआत करना सीखना होगा। गेंदबाजों को विकेट लेने होंगे और बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे।’’