IND vs SL : विराट कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी, यहां देखिए पूरी लिस्ट
विराट कोहली मैदान में उतरे, वे भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेले हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो गई है। टीम इंडिया ने इससे पहले टी20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया था, लेकिन अब टेस्ट सीरीज की बारी है। इस मैच में जैसे ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान में उतरे, वे भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेले हैं।
सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने की बात करें तो वो सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत का और कोई भी दिग्गज 200 टेस्ट नहीं खेल पाया है। इस मामले में दूसरा नंबर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का है, जिनके नाम 163 टेस्ट मैच हैं। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट खेले हैं। अनिल कुंबले ने भी 132 और कपिल देव ने 131 टेस्ट भारत के लिए खेले हैं। सुनील गावस्कर के नाम 125 टेस्ट और दिलीप वेंगसरकर के नाम 116 टेस्ट हैं। सौरव गांगुली ने 113 और ईशांत शर्मा ने 105 टेस्ट खेले हैं। वहीं हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग के नाम 103 टेस्ट खेलने का कीर्तिमान दर्ज है। अब विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं।
इस टेस्ट में विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक साल 2019 में लगाया था, जब कोलकाता के ईडन गार्डेंस में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया डे नाइट टेस्ट खेल रही थी। उसके बाद से अब तक एक भी शतक नहीं आया है। न टेस्ट में और न ही वन डे में। टी20 में तो उनके नाम वैसे भी कोई शतक है ही नहीं। विराट कोहली ने साल 2008 में डेब्यू किया था, तब से लेकर अभी तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि विराट कोहली लगातार दो साल से भी ज्यादा वक्त तक बिना शतक लगाए रहे हों। क्या मोहाली के मैदान पर उनके बल्ले से शतक आएगा।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर : 200
राहुल द्रविड़ : 163
वीवीएस लक्ष्मण : 134
अनिल कुंबले : 132
कपिल देव : 131
सुनील गावस्कर : 125
दिलीप वेंगसरकर : 116
सौरव गांगुली : 113
ईशांत शर्मा : 105
हरभजन सिंह : 103
वीरेंद्र सहवाग : 103
विराट कोहली: 100