रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस वक्त विजयी रथ पर सवार है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच में भी हरा दिया और अब सीरीज उसके कब्जे में है। सीरीज का तीसरा मैच आज होगा। इसके लिए टीम इंडिया तैयार है। ये मैच भी धर्मशाला में ही होगा, जहां दूसरा मैच हुआ था। टीम इंडिया लगातार 11 टी20 मैच जीत चुकी है और एक नए कीर्तिमान की ओर आगे बढ़ रही है।
अफगानिस्तान और रोमानिया ने जीते हैं लगातार 12 टी20 मैच
टी20 मैचों की बात करें तो लगातार मैच जीतने का कीर्तिमान अफगानिस्तान की टीम के नाम पर है। अफगानिस्तान की टीम ने 12 मैच लगातार जीते हैं। इतना ही नहीं, रोमानिया की टीम भी 12 मैच जीतकर अफगानिस्तान की बराबरी पर है। अब टीम इंडिया इसी रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है, लेकिन उसके लिए आज का मैच जीतना होगा। हालांकि इस रिकॉर्ड को तोड़, उसके बाद भी नहीं पाएगी, क्योंकि ये सीरीज का आखिरी मैच है। इसके बाद श्रीलंका के साथ ही दो टेस्ट मैच होंगे और उसके बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा, जो करीब दो महीने तक चलेगा।
टीम इंडिया में आज दिख सकते हैं कुछ बदलाव
भारत की ही तरह, इससे पहले अफगानिस्तान और यूगांडा की टीम भी 11 लगातार टी20 मैच जीत चुकी है। हालांकि इस मैच की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं, लेकिन भारतीय टीम के पा आप्शन बहुत कम हैं। विराट कोहली, रिषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं सूर्य कुमार यादव, दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं। वैसे भी टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है, इसलिए कुछ प्रयोग किए जा सकते हैं। देखना होगा कि आज के मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या रहती है।
Latest Cricket News